आरक्षण को लेकर दुर्ग भाजपा का कांग्रेस सरकार के खिलाफ किया पलट वार, पटेल चौक पर प्रदर्शन कर किया चक्काजाम।

दुर्ग/महाकोसल/निशांत ताम्रकार//आदिवासी आरक्षण के मुद्दे को लेकर दुर्ग में भाजपाइयों ने अनुसूचित जनजाति मोर्चा के बैनर तले चक्काजाम कर सरकार के खिलाफ हल्ला बोला. यहां दुर्ग के मुख्यमार्ग पर भाजपाई सड़क पर बैठ नारेबाजी करते रहे. नतीजतन वाहनों की आवाजाही कई घण्टों तक बाधित रही.जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा की अगुवाई में भाजपाई सरकार पर बरसे. जिलाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि सरकार की गलत नीतियों के चलते 32% आरक्षण से आदिवसी वंचित हुए हैं. इसी तरह पांचवी अनुसूची क्षेत्रों में चतुर्थ-तृतीय पदों के विरुद्ध भर्ती में स्थानीय बेरोजगारों की प्राथमिकता भी छिन गई है.

भाजपा के सभी मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने जमकर भूपेश सरकार पर निशाना साधा। और छत्तीसगढ़ सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की और कहा की भूपेश सरकार ने नहीं बात नही सुनी तो राज्य सरकार 2023 में परिणाम भुगतने को तैयार है पूर्व मंत्री रमशीला साहू, पूर्व विधायक सांवला राम डाहरे, भाजपा के जिला अध्यक्ष बृजेश बिजपुरिया जितेंद्र वर्मा,जीत हेमचंद यादव और भाजपा अनुसूचित जनजाति के प्रदेश अध्यक्ष एमडी ठाकुर प्रदर्शन में मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *