दुर्ग//सड़क में खुले आम युवक पर चाकू, लाठी, डंडे से प्राण घातक हमला करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने धारा 307, 34 के तहत जुर्म दर्ज किया है। दुर्ग सीएसपी मणिशंकर चंद्रा ने बताया कि उतई चौक के पास सड़क पर डिपरा पारा दुर्ग निवासी गौतम कन्नौजे को गणेश समेत अन्य युवक लाठी, डंडा, चाकू से प्राणघातक हमला किया। इसका वीडियों वायरल होने के बाद पुलिस तुरंत एक्शन लेते हुए हमला में शामिल आठ युवक व एक अपचारी बालक को गिरफ्तार किया है। पुरानी रंजिश के कारण प्राणघातक हमला करना आरोपियों ने स्वीकार किया है। आरोपियों में गणेश, कलेश पात्रे, निक्कू पात्रे, शंभु, भूपेन्द्र नागेश, फिरोज सोनी, विजेन्द्र सोनी, रोशन को गिरफ्तार किया है। घायल गौतम और आरोपी एक ही मोहल्ले के रहने वाले है। आरोपियों ने गौतम को दिनदहाडे सीने में लगातार वार कर रहे थे। साथ ही अपचारी बालक उसका वीडियों बना रहा था। बताया जा रहा है कि गौतम का साल भर
पहले गणेश के साथ पुरानी रंजिश थी। गौतम ने उसे चाकू से हमला किया था। उसके बाद से गणेश रंजिश रखते ही मौके पाते उतई टेन्पों स्टैण्ड में गौतम की मुलाकात के बाद प्लान तैयार कर हमला कर फरार हो गया। दुर्ग कोतवाली पुलिस ने आरोपियों को तुरंत ट्रेस कर लिया। इस कार्रवाई में टीआई महेश ध्रुव के टीम का अह्म योगदान रहा है।