पूरी से अहमदाबाद की ओर जा रही पूरी अहमदाबाद एक्सप्रेस के एसी कोच क्रमांक B2 में अचानक से धूंआ निकलने लगा,, धुंआ देखते ही ट्रेन का इमरजेंसी ब्रेक लगाकर भिलाई पावर हाउस स्टेशन में रोका गया,, स्टेशन स्टाफ ने देखा कि ब्रेक शू के पास से लगातार धुंआ निकल रहा है और हल्की सी आग भी लगी हुई है,, जिसके बाद तत्काल भिलाई पावर हाउस स्टेशन स्टाफ को सूचित किया गया और हैवी पंप से पानी मार कर आग को बुझाया गया,, ब्रेक शू को क्रू मेम्बरों ने दुरुस्त किया,, फिर ट्रेन को आगे की ओर रवाना किया गया,, स्टेशन स्टाफ और ड्राइवर की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया,,