कांग्रेस और भाजपा के कार्यकर्ता आपस में भिड़े, VIDEO हुआ वायरल..

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ में चुनावी हलचल तेज हो गई है. नारायणपुर में आज राज्य की प्रमुख राष्ट्रीय पार्टियों भाजपा और कांग्रेस के बीच झड़प हो गई और एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं। बस्तर ब्लॉक के देवरा बाजार में चुनाव प्रचार के दौरान दोनों राष्ट्रीय पार्टियों के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई. इस समय, क्षेत्र में अराजकता का शासन था। घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

जानकारी के मुताबिक, नारायणपुर संसद में प्रचार के लिए दोनों पार्टियों को अलग-अलग समय दिया गया था, बीजेपी के प्रचार का समय दोपहर 1:00 बजे से 3:00 बजे तक था और कांग्रेस के प्रचार का समय शाम 4:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक था, बीजेपी बाधा डाल रही थी . इसी दौरान दोनों पक्षों के कार्यकर्ता आपस में भीड़ गये और जमकर धक्का-मुक्की हुई। घटना के बाद मामला जगदलपुर के भनपुरी थाने तक पहुंचा. जहां बीजेपी प्रत्याशी केदार कश्यप ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ थाने में मामले की शिकायत की, वहीं बीजेपी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर महिला उत्पीड़न का आरोप लगाया और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *