विधानसभा चुनाव में अपनी जीत सुनिश्चित करने प्रत्याशी लगातार वार्डों की बैठक ले रहे हैं, जहाँ एक ओर वर्तमान विधायक व दूसरी ओर से पूर्व मंत्री राष्ट्रीय दलों से अपनी ज़ोर आज़माइश कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ़ क्षेत्री पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के भिलाई नगर प्रत्याशी ज़हीर ख़ान को मिल रहे अप्रत्याशित जनसमर्थन दोनों दलों को चिंता में डाल दिया है।
प्रत्याशी ज़हिर ख़ान का जन्म खुर्सीपार में ही हुआ है, श्रमिकों के बीच जन्म लेकर श्रमिकों की सुख दुख से भलीभाँति परिचित होकर अपना पेशा ही ज़हीर ने श्रम क़ानून सलाहकार के रूप में तय किया, जिसका परिणाम है ज़हीर जब खुर्सीपार, छावनी, श्रमिक नगर, आदि क्षेत्र का दौरा करते हैं तो वहाँ के निवासी सहज भाव में हीं ज़हीर के साथ हो लेते हैं, देखते ही देखते वहाँ उपस्थित लोगों की संख्या इकाई से दहाई व सैकड़ों में हो जाती है, जो ज़हीर के साथ क़दम से क़दम मिलाकर पुरे क्षेत्र का दौरा करने लगते हैं।