दुर्ग विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी को इस बार एक सुनहरा अवसर मिला जीत हांसिल करने का किन्तु शायद भाजपा प्रत्याशी इस मौके को भी भुनाने के बजाये गवाना चाह रहे है . राजनीती में ऐसी कई बाते है जो समर्थको के भावनाओं को मद्देनजर करके उठानी पडती है ताकि सफलता के लिए आपके समर्थक आपके साथ रहे किन्तु भाजपा प्रत्याशी गजेन्द्र यादव ने अपने संगठन के उन लोगो को ही तकलीफ दे दी जिन लोगो ने संगठन के प्रति निष्ठावान रहते हुए पार्टी का साथ दिया .
बता दे कि वर्तमान समय में दुर्ग विधान सभा क्षेत्र से भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी गजेन्द्र यादव है और कांग्रेस से अधिकृत प्रत्याशी के रूप में 3 हार और 3 जीत के साथ अरुण वोरा मैदान में है . इस बार कांग्रेस प्रत्याशी अरुण वोरा की जंग भाजपा के साथ साथ उन कांग्रेसी कार्यकर्ताओ से भी है जिन्हें पिछले पांच साल उपेक्षा का शिकार होना पड़ा . चंद लोगो की फौज की अपेक्षा आंतरिक विरोधियो की फौज के साथ साथ भाजपा जैसी मजबूत संगठन से मुकाबला इस बार कांग्रेस प्रत्याशी के लिए कठिन होगा …..
पिछली बार भाजपा ने महापौर चन्द्रिका चंद्राकर को प्रत्याशी बनाया था जिसके बाद दुर्ग विधान सभा में चुनावी माहौल लगभग ख़त्म सा हो गया था कुछ चुनावी हलचल थी तो वो जोगी कांग्रेस के उम्मीदवार स्व. प्रताप मध्यानी के कारण थी वैसी ही स्थिति वर्तमान समय में निर्मित है इस बार यह स्थिति कांग्रेस प्रत्याशी के तरफ से है .
परन्तु वही भाजपा प्रत्याशी गजेन्द्र यादव ने दुर्ग भाजपा के कद्दावर नेता स्व. हेमचंद यादव जिनके समर्थक आज भी दुर्ग में बहुतेरे है के साथ स्व. ताराचंद साहू की फोटो लगी पम्पलेट बाँट कर संगठन के कई कार्यकर्ताओ को अपरोक्ष रूप से नाराज कर दिया . बता दे कि स्व. ताराचंद साहू दुर्ग भाजपा के लम्बे समय तक राजनितिक केन्द्र बिंदु रहे किन्तु पार्टी से टिकिट नहीं मिलने पर स्वाभिमान मंच नामक पार्टी बना कर भाजपा के विरुद्ध ही जंग का एलान कर दिया वही स्व. हेमचंद यादव जिवंत पर्यंत भाजपा के सच्चे सिपाही रहे ऐसे में पाम्पलेट में दोनों कि तस्वीर एक साथ लगाने से कई भाजपाई नाराज नजर आ रहे है खुलकर कोई कुछ नहीं कह रहा किन्तु दबी जुबान में चर्चा जोरो पर है . ऐसी भी जानकारी मिल रही कि इसकी शिकायत कुछ भाजपाई द्वारा संगठन में उच्च स्तर पर भी करने का मन बना लिया है .
लगभग महीने भर बाद भी नहीं बनी पहचान …
भाजपा ने दुर्ग विधान सभा से अपना प्रत्याशी माह के आरम्भ में ही घोषित कर दिया था किन्तु आज 20 दिन से ज्यादा होने को है अभि तक दुर्ग की जनता भाजपा प्रत्याशी गजेन्द्र यादव के बारे में पूरा नहीं जान पाई . 20 दिनों का कालखंड लम्बा होता है ऐसे में पहचान की तलाश में भाजपा प्रत्याशी गजेन्द्र यादव के कोशिश को देखते हुए भाजपाई कार्यकर्ताओ के बीच चर्चा है कि इस तरह धीमी गति का प्रचार और कार्यकर्ताओ में भेद एक बार फिर भाजपा की हार का कारण ना बने .कार्यकर्ताओ की नाराजगी के साथ दबी जुबान में चर्चा है कि पार्टी के प्रति हमेशा निष्ठावान रहे स्व. हेमचंद यादव की तस्वीर के साथ लगी है भाजपा से बगावत कर नई पार्टी बनाने वाले स्व. ताराचंद साहू की तस्वीर किसी को रास नहीं आ रही