दुर्ग। महाकोसल।निशांत ताम्रकार/ दुर्ग शहर में सड़कों की हालत इतनी ज्यादा ज्यादा बिगड़ चुकी है कि अब विपक्षी पार्टी से शहर की आम जनता भी शहरी सरकार और प्रदेश के सरकार को कोस रही है यूं तो शहर के विधायक अरुण वोरा द्वारा लगातार कई महीनों से सड़कों की हालत को सुधारने की बात कही जा रही है और इस बारे में अधिकारियों को निर्देश देने के लगातार प्रेस विज्ञप्ति जारी हो रहे हैं वही संधारण के नाम पर लाखों रुपया खर्च होने के बाद भी आज भी सड़कों की हालत बद से बहत्तर हो गई है शहरों की बात क्या करें दुर्ग विधायक अरुण वोरा एवं महापौर धीरज बाकलीवाल के वार्ड के प्रमुख सड़कों की हालत आज दैनी स्थिति में है बात कर रहे हैं पदमनाभपुर मिनी स्टेडियम से लगे हुए सड़क पदमनाभपुर शहर के पास कॉलोनी की गिनती में आता है वही इस कॉलोनी में शहर के विधायक अरुण वोरा का एवं महापौर धीरज बाकलीवाल का निवास स्थान है बावजूद इसके मुख्य मार्ग से पदमनाभपुर जाने वाले मार्ग की हालत इतनी ज्यादा खराब है कि दुपहिया वाहन चालक अब इस मार्ग से आने जाने पर बचने की कोशिश करते हैं जबकि इस माह के संधारण के लिए निगम द्वारा लाखों रुपए भी खर्च किया जा चुका है कि सड़क की हालत नहीं सुधरी ऐसे में आम जनता शहर विधायक अरुण वोरा से महापौर धीरज बाकलीवाल से सवाल कर रही है कि पिछले दो-तीन वर्षों से शहर के विकास की बात कर रहे हैं किंतु खुद के वार्ड की सड़क की स्थिति को नहीं सुधार पा रही है जनप्रतिनिधि क्या शहर के अन्य मार्गों के सड़कों की स्थिति को सुधार पाएंगे।अब साल भर ही बचे हैं प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने में ऐसे में अगर यह सड़क बन जाती है तो क्या उन 4 सालों के पीड़ा को कम कर देगी जो शहर की और क्षेत्र की आम जनता भुगत चुकी है….बता दें कि एल्डरमैन नियुक्ति के पहले शहर के विधायक अरुण पुराने एल्डरमैन के दावेदारों से यह वादा किया था कि जिन परिवारों से पार्षद की सीट मिली हो या पार्षद हो उन परिवारों में से किसी को भी एल्डरमैन नहीं बनाया जाएगा किंतु इन सब बातों को तोड़ते हुए राजेश शर्मा को एल्डरमैन के रूप में एक बार फिर परितोषित किया गया ।