त्यौहारी सीजन को देखते हुए पुलिस अधिकारियों ने शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों का दौरा किया। इस दौरान एसएसपी राम गोपाल गर्ग,एसएसपी के साथ एएसपी, सीएसपी समेत पुलिस अधिकारी पहुंचे साथ ही एएसपी अभिषेक झा, सीएसपी मणी शंकर चंद्रा, ट्रैफिक डीएसपी सतीश ठाकुर समेत पुलिस बल निकली थी। सभी पुलिस अधिकारी दुर्ग के मार्केटो में पैदल पेट्रोलिंग करते गंजपारा से चंडी मंदिर, तमेर पारा, मोती कॉम्प्लेक्स, पुराना बस स्टैंड,
पटेल चौक तक गए। एसएसपी के द्वारा सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि शाम के समय निश्चित रूप से पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद बनाएं।आगमी त्योहारी सीजन को लेकर सतर्कता बरती जाए, जिससे अराजक तत्वों पर शिकंजा कसा जा सके। भीड़भाड़ वाली जगहों पर संदिग्धों को रोक कर पूछताछ कर दुकानदारों से आह्वान किया कि आसपास किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि दिखाई देने पर पुलिस को सूचना दे। आम जनता से अपील की गई हैं कि प्रमुख स्थानों पर सीसी कैमरे लगाए। जिससे अपराध होने पर तुरंत मदद मिल सके।