हजारों की संख्या में कन्यामाताओ की निकाली गयी भव्य शोभायात्रा एवं कराया गया कन्याभोज

छत्तीसगढ़ की धार्मिक नगरी दुर्ग के श्री सत्तीचौरा माँ दुर्गा मंदिर समिति द्वारा क्वांर नवरात्र पर्व के अवसर पर आज महाकन्या भोज का आयोजन किया गया, जिसमे हजारों की संख्या में कन्यामाताओ को एक साथ, एक समय एवं एक स्थान में बैठाकर कन्या भोज कराया गया, कन्याभोज में 2100 से ज्यादा आए हुए 1 वर्ष से लेकर 12 वर्ष तक की कन्यामाताओ को कन्याभोज कराया गया.
समिति के सदस्य योगेन्द्र शर्मा बंटी ने बताया कि श्री सत्तीचौरा माँ दुर्गा मंदिर में इस वर्ष क्वांर नवरात्र पर्व के अवसर पर आज क्वांर नवरात्र पर्व के समापन कार्यक्रम में पुरे प्रदेश का सबसे बड़ा एवं ऐतिहासिक कन्याभोज का आयोजन किया गया,
कन्याभोज में सबसे पहले सभी कन्यामाताओ दुर्गाधाम पुरानी गंजमण्डी, गंजपारा, दुर्ग में 2100 से ज्यादा कन्यामाताओ को अलग अलग वार्डो से एकात्रित किया गया, जहां समिति की महिला सदस्यों ने सभी कन्यामाताओ को पैर में माहुर (अलाता) लगया गया, एवं सभी को माता का श्रृंगार करके चुनरी उढ़ाकर भव्य शोभायात्रा निकाल के कन्यामाताओ को गंजपारा करते हुए दुर्गा मन्दिर लागा गया जहाँ पर सभी कन्यामाताओ को एक साथ बैठाकर कन्याभोज कराया गया.
छत्तीसगढ़ प्रदेश का यह सबसे बड़ा एवं ऐतहासिक कन्याभोज रहा जिसमें 2100 से ज्यादा कन्यामाताओ ने एक साथ कन्याभोज किया, कन्यामाताओ की शोभायात्रा में पूरे गंजपारा वासी अपने अपने घरों के ऊपर से कन्या माताओं के ऊपर फूल की वर्षा किये एवं रोड को ठंडा करने के लिए पूरे शोभायात्रा मार्ग में पानी का छिड़काव किये पूरे गंजपारा वासी, कन्याभोज में शोभायात्रा, एवं कन्याभोज में सेवा दिए,
कन्याभोज में शहर के बहुत वार्डों से अलग अलग टोली बनाकर राजकुमार वर्मा, कन्या ढीमर, श्रद्धा सोनी, मीणा मानिकपुरी, दिनेश साहू, कुलेश्वर साहू, शकुन ढीमर,, गुलाब वर्मा, एवं कुछ पार्षद, पूर्व पार्षदों के साथ कन्या भोज में कन्यामाताओ को लाया गया,
दुर्गाधाम पुरानी गंजमण्डी में गंजपारा दुर्गाउत्सव समित्ति द्वारा पण्डाल लगाकर कन्यामाताओ को बैठाया गया, एवं सभी कन्यामाताओ के लिए पानी, बिस्किट एवं फल का वितरण किया गया.
कन्या माताओं की शोभायात्रा के पश्चात सभी कन्या माताओं को भोजन कराया गया भोज पश्चात सभी कन्या माताओं को भेंट स्वरूप गिफ्ट का वितरण किए है,
कन्या भोज हेतु 800 मीटर से ज्यादा जगह पर लंबा पंडाल राजेश टेंट हाउस दुर्ग द्वारा लगाया गया, कन्या भोज में कन्या माताओं को चावल, दाल, पूड़ी, सब्जी, हलवा, सेव एवं बूंदी का वितरण क्या है, यह कन्याभोज दुर्ग का ऐतिहासिक आयोजन हो गया है, पूरे गंजपारा की हर सड़क हर गली कन्या माताओं से भरी थी, पूरे जिले के धर्म प्रेमी कन्या भोज देखने आये..
कन्याभोज में विशेष रूप से अरुण वोरा, राजेन्द्र साहू, गजेंद्र यादव, चतर्भुज राठी, धीरज बाकलीवाल, राजेश यादव, गौतम जैन, प्रवीण भूतड़ा, प्रह्लाद रूंगटा, नवल अग्रवाल, रवि पीडियार,सुश्री पायल जैन नवकार परिसर, आशुतोष सिंह, राजकुमार वर्मा, कन्या ढीमर, श्रद्धा सोनी, मीना मनिकपुरी, दिनेश साहू, अजय शर्मा, महेश टावरी, गुड्डू कश्यप, श्री राम हलवाई, नरेंद्र गुप्ता, रवि पीडियार, विवेक मिश्रा, राहुल शर्मा, ईशान शर्मा, अर्जित शुक्ल, आनंद जैन, प्रकाश कश्यप, आशीष मेश्राम, दीपेश बावनकर,
महिलाए संगीता शर्मा, अनिता अग्रवाल, सरिता शर्मा, संगीता गुप्ता, चंचल शर्मा, लीना दुबे सैकड़ो धर्मप्रेमी उपस्थित थे..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *