नवरात्र पर कन्या महाविद्यालय में हुआ देशी डे का आयोजन
नवरात्र के अवसर पर दुर्ग कन्या कालेज में देशी डे के बेनर तले भव्य गरबा नृत्य डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे कॉलेज की छात्राओं ने एक से बढ़कर एक नृत्य की प्रस्तुति दी
शारदीय नवरात्रि के अवसर पर दुर्ग के कन्या महाविद्यालय में देशी-डे के बेनर तले मंगलवार को भव्य गरबा नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कालेज की छात्राओं ने बड़चड़कर हिस्सा लिया। इसी कड़ी में नृत्य संगीत
विभागाध्यक्ष डॉक्टर ऋचा ठाकुर ने बताया कि कालेज छात्राओं का लगभग 150 ग्रूप इस प्रतियोगिता में शामिल होकर डांडिया,गरबा और रास गरबा की मनमोहक प्रस्तुति दी। साथ ही बताया की उक्त आयोजन लगातार 6 सालों से करते आ रहे हैं। इसको लेकर बच्चे पूरे साल तैयारी करते हैं। इसके साथ ही आज इन छात्राओं ने ट्रेडिशनल लुक में मंच पर अपनी प्रस्तुति दी,,,वही कार्यक्रम के संबंध में प्राचार्य सुशील चंद तिवारी ने बताया कि हमारे कार्यक्रम का उद्देश्य है कि बच्चे अपने देशी, छत्तीसगढ़ी सहित अन्य कल्चर से परिचित हो और अपने स्तर पर तैयारी करें। इसी उद्देश्य से आज बच्चे गुजरात के कल्चर पर आधारित गरबा नृत्य पर अपनी प्रस्तुति दी है। हमारे यहां पढाई के साथ साथ विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती है ताकि बच्चे कुछ नया सीख सकें। तो वही उत्साहित छात्राओं ने भी अपनी खुशी न्यूज टीम के समक्ष जाहिर की।