बिलासपुर जीआरपी एंटी क्राइम टीम कि बड़ी कार्यवाही

श्रीमान पुलिस महानिदेशक महोदय के आदेश पालन में* श्रीमान एस आर पी रेल रायपुर महोदय के निर्देश से मुखबिर कि सूचना प्राप्त होने पर श्रीमान उप.पु.अधि. महोदय के मार्गदर्शन पर जी आर पी एंटी क्राइम टीम जीआरपी बिलासपुर द्वारा आज दिनांक 15/10/2023 को बिलासपुर रेलवे स्टेशन चेकिंग के दौरान प्लेटफ़ार्म न. 04-05 रायपुर छोर में बैठा दो व्यक्ति जो पूछताछ करने पर अपना नाम (1) मानस छतर पिता-कुंद्रू छतर उम्र -25वर्ष पता- मौदी पारा संबलपुर (उड़ीसा) के पास से काले रंग का पिट्ठू बैग में 4 किलोग्राम व (2) संजय ताँडी पिता – कौतुका ताँडी उम्र 27 वर्ष पता – संबलपुर (उड़ीसा) के पास एक नीला कलर का पिट्ठू बैग जिसके अंदर 4 किलोग्राम मादक पदार्थ गाँजा उड़ीसा से कटनी अवैध रूप से परिवहन कर रहा था जिसकी क़ीमत लगभग 80000/रू आकी गई हैं जी.आर.पी.थाना बिलासपुर के अप.क्र.99/23 धारा 20(B) NDPS ACT के तहत कार्यवाही कर मान.न्यायालय में पेश किया गया।

इस कार्यवाही में विशेष रूप से योगदान
जीआरपी थाना प्रभारी SI,डी.एन. श्रीवास्तव प्र आर. विश्वनाथ चक्रवर्ती आर. अभिषेख माँझी व जी.आर.पी. एंटी क्राइम टीम के आरक्षक मन्नू प्रजापति ,लक्ष्मण गाइन, संतोष राठौर ,सौरभ नागवंशी का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *