महात्मा गाँधी स्कूल में हो रहे अवैध निर्माण को लेकर आप ने उठाई आवाज

दुर्ग के महात्मा गांधी स्कुल की शासकीय जमीन पर अवैध कब्जा कर अवैध निर्माण कार्य कराए जाने की शिकायत लेकर आप पार्टी के नेताओ ने संभागायुक्त से की शिकायत

दुर्ग के महात्मा गांधी स्कुल की शासकीय जमीन पर अवैध कब्जा कर अवैध निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिसकी जानकारी आम आदमी पार्टी के सक्रिय नेताओ को मिली जिसके बाद सभी ने स्कूल पहुंच स्तिथि का जायजा लिया और संबंधित स्कूल प्राचार्य से चर्चा की,,इस दौरान स्कूल के प्रिमाईसेस में चल रहा निर्माण कार्य संदिग्ध स्थिति में है क्योंकि स्कूल प्रबंधन इसका कोई विरोध नही कर पा रहा है जिसमे एक बड़ा सवाल यह है की स्कुल प्रबंधन के विरोध के बावजूद यहां निर्माण कार्य धडल्ले से चल रहा है,,इतना ही नहीं स्थानीय दुकान दारो द्वारा स्कूल के ऊपर बिल्डिंग में आने जाने वाले मार्ग को भी अवरुद्ध किया जा रहा है जिस पर आप पार्टी के नेताओ ने दुर्ग नगर निगम की महापौर परिसर पर स्कूल की शासकीय जमीन को बेचे जाने का गंभीर आरोप भी लगाया और साथ ही इसकी शिकायत संभागायुक्त कार्यलय पहुंच की,,,गौर तलब है की आप पार्टी के लोकसभा प्रभारी डॉ एस के अग्रवाल,मेहराब सिंग और संजय सिंह ने दुर्ग नगर निगम की कार्य प्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा की
क्या दुर्ग निगम के द्वारा इस निर्माण कार्य की अनुमति दी गई है ? और अगर निर्माण कार्य की अनुमति दी गई तो इसका अर्थ ये है कि जमीन को विकय कर / लीज पर दिया जा चुका है लेकिन जिला प्रशासन स्तर पर या निगम स्तर पर ऐसा कोई निर्णय लिया गया है तो इसकी जानकारी आज तक सार्वजनिक क्यों नही हुई? जमीन को लीज पर देने या विकय करने के निर्णय का दुर्ग निगम या जिला प्रशासन की तरफ से कोई विज्ञापन जारी क्यों नही किया गया ? दुर्ग के सबसे चर्चित मार्किट के बीच स्थित महात्मा गांधी स्कुल में चल रही गतिविधियां बताती है कि दुर्ग निगम द्वारा इस कार्य में पारदर्शिता नही बरती गई गुपचुप तरीके से निर्माण कार्य कराए जाने वालों को लाभ प्रदान करने की कोशिश की जा रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *