दुर्ग पद्मनापुर थाना अंतर्गत 20 दिन पहले फारेस्ट के बीएफओ के सुने मकान में लाखो की हुई चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई वही घर वाले इस दौरान राजनांदगांव गए हुए थे
रायपुर के फारेस्ट विभाग में बीएफओ के सुने मकान से 20 पहले अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़ घर में रखे नगदी रकम के साथ लाखो के जेवरात पर हाथ साफ कर फरार हो गए,,वही 20 दिन पहले हुई चोरी के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक पद्मनाभपुर केलाबाड़ी निवासी सजीदा बानो अपने मायके राजनांदगांव गए हुए थे। वह जब घर लौटे तब मकान के पीछे के गेट का ताला टूटा था। और गेट को तोड़ दिया गया था मकान के भीतर प्रवेश करते ही घर का सारा सामान बिखरा पड़ा मिला। वही अलमारी में रखे कैश 60.000 हजार और करीब 4 लाख रुपये के जेवरात गायब मिला। वही अज्ञात चोरो द्वारा मकान के पीछे के दरवाजे के ताला तोड़कर प्रवेश कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया जहा अज्ञात चोर ने घर में रखे महगी बाइक तक को तोड़फोड़ कर दिया। वही दुर्ग पुलिस अब इस मामले में आसपास लगे सीसी कैमरे को खंगालने पर जुटी है।
इसके साथ ही पदनाभपुर पुलिस ने प्राथी की शिकायत पर अपराध पजीबध कर अज्ञात चोरों की तलाश कर रही है। वही पार्थी केलाबाडी निवासी ने चोरी की घटना में नगदी सहित जेवरात के साथ दो मंहगे मोबाइल को भी ले जाने की जानकारी दी ।