The Real India –
नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत पुलगाँव मिनी माता चौक के करीब टपरी होटल के संचालक अवधेश मिश्रा द्वारा सड़क में गंदगी फैलाने पर 1000 हजार का जुर्माना किया है। भविष्य में होटल के मालिक को इस तरह की हरकत न करने समझाईश दी गयी है। शहर में गंदगी फैलाने वालाें की अब खैर नहीं।आयुक्त लोकेश चंद्रकार के सख्त निर्देश पर नगर निगम ने मोर शहर मोर जिम्मेदारी के तहत स्वच्छ शहर के लिए कमर कस ली है। निगम टीम ने मोर शहर मोर जिम्मेदारी के तहत कार्रवाही का दूसरा दिन। चौक चौराहों पर कार्रवाही के दौरान शनिवार को सड़क के बीच गंदा पानी छोड़ दिया। इस दौरान अतिक्रमण अधिकारी शिव शर्मा, राजस्व निरीक्षक दुर्गेश गुप्ता ने हॉटल मालिक को 1000 हजार रुपये जुर्माना ठोका है। वहीं भविष्य में इस तरह की हरकत न करने समझाईश दी गयी है।आज निगम टीम ने महाराजा चौक में दुकान के बाहर सड़क पर लगाए साइन बोर्ड को निकलवाया,इसके अलावा मुख्य सड़क जी.ई. रोड के दोनों तरफ दुकानो के बाहर रखे बोर्ड इत्यादि को हटवाया गया,साथ ही गंजपारा पहुँचकर दुकान के बाहर सड़क पर रखे सामानो को उठवाया।कार्रवाही के दौरान उप राजस्व निरीक्षक चंदन मनहरे, उप राजस्व निरीक्षण निशान्त यादव,शशिकान्त यादव,सफाई दरोगा सुरेश भारती साहित टीम अमला मौजूद रहें।