दुर्ग जिला पंचायत सचिव संघ के जिलाध्यक्ष महेन्द्र कुमार साहू ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा पँचायत सचिवों को बजटसत्र दिनाँक 19 जुलाई 2023 को घोषणा करके पँचायत सचिवों को विशेष भत्ता 15 वर्ष से कम सेवाकाल 2500, 15 वर्ष से अधिक सेवाकाल 3000 व इसके अतिरिक्त पँचायत सचिवों को अर्जित अवकाश,मातृत्व एवं पितृत्व अवकाश,10 लाख तक की उपादान व 05 लाख तक चिकित्सा व्यय प्रतिपूर्ति आदि सौगात देकर आर्शीवाद प्रदान किया गया है परन्तु 40 दिन से अधिक समय ब्यतित हो जाने के बाद भी आदेश जारी नही किया गया है प्रदेश पँचायत सचिव संघ के पदाधिकारीगण प्रांताध्यक्ष तुलसी साहू, प्रदेश कोषाध्यक्ष यशवंत आडिल, जिलाध्यक्ष महेन्द्र साहू, प्रांतीय सचिव लखेश्वर यादव,कमल साहू,शेष नारायण चन्द्रवँशी, निमेश भोयर,धारेन देवांगन,गिरधर वर्मा,गुमानसिंह नायक,प्रदीप चन्द्राकर,बिहारी साहू,दिलीप दिल्लीवार सहित पदाधिकारीगण आदेश के लिए विगत एक माह से संचनालय/मंत्रालय का चक्कर काट रहे है, पर आज पर्यन्त आदेश जारी नही हुआ है जिसके कारण हमारे पाटन के लाडला माननीय मुख्यमंत्री से सौजन्य मुलाकात करके उक्त घोषणा का आदेश हेतु निवेदन करेंगे व पँचायत सचिवों की एक सूत्रीय मांग प्रिवीक्षावधि पश्चात शासकीयकरण करने के लिए निवेदन करेंगे ।