डीपीएस. स्कूल के छात्र/छात्राओं ने थाना के सभी अधिकारी कर्मचारियों को बांधी राखी

पुलिस अधीक्षक महोदय प्रशांंत ठाकुर को विद्याकुंज स्कूल एवं गर्ल्स कालेज धमतरी के छात्राओं ने राखी बॉधी।
पुलिस अधीक्षक महोदय ने सभी छात्र छात्राओं को रक्षाबंधन कि शुभकामनाए दिये।

अर्जुनी थाना भ्रमण एवं राखी सेलिब्रेशन कार्यक्रम के तहत पुलिस अधीक्षक प्रशांंत ठाकुर के निर्देशन मे डीपीएस.स्कूल के छात्र/छात्राओं ने पुलिस थाना अर्जुनी का भ्रमण कर पुलिस की कार्यप्रणाली बारे जानकारी हासिल की है।
छात्राओं ने सभी पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को राखी बांधी।

पुलिस थाना का भ्रमण कराने का उद्देश्य छात्रों को पुलिस की कार्यप्रणाली तथा अपराध के बारे में अवगत कराना है।

डीएसपी. सुश्री नेहा पवार एवं थाना प्रभारी अर्जुनी निरीक्षक राजेश मरई ने विद्यार्थियों को सबसे पहले अपराध होने पर किस प्रकार शिकायत दर्ज कराई जाती है तथा अगर अपराध संज्ञेय हो तो एफआईआर दर्ज कैसे होती है इस बारे पूर्ण विस्तार से बताया।

उन्होने कहा कि किसी भी व्यक्ति के साथ अपराध घटित होने पर घटनास्थल के नजदीक थाने मे नि:शुल्क शिकायत या एफआईआर दर्ज करा सकते है।

प्रभारी थाना अर्जुनी ने छात्राओ को महिला हेल्प डेस्क के बारे व महिलाओ से संबंधित अपराधो बारे अवगत कराया।
उन्होने छात्राओ को अभिव्यक्ति ऐप बारे भी जागरूक किया।

उन्होने कहा कि विशेष सुरक्षा की दृष्टि से प्रत्येक महिला के फोन में अभिव्यक्ति ऐप होनी बहुत जरूरी है।
अभिव्यक्ति ऐप की सहायता से आप एक क्लिक पर तुरंत पुलिस सहायता प्राप्त कर सकते है। किसी भी प्रकार के शोषण, उत्पीड़न को सहन न करे।
कोई भी घटना छोटी हो या बड़ी तुरंत अपने माता-पिता, परिजनों, अध्यापक आदि को बताए।
घटना की सूचना बारे स्थानीय पुलिस या डायल 100 पर सूचित करें।
पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचकर कानून अनुसार कार्यवाही करेंगी।

ऑनलाइन गेम खेलते समय बच्चो को सावधानी बरतनी चहिए व अपने से बडो की सलाह लेनी चहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *