जिला साहू संघ ने 28 अक्टूबर को युवा महोत्सव कार्यक्रम

दुर्ग जिला साहू संघ अध्यक्ष नंदलाल साहू के नेतृत्व में आज केलाबाडी स्थित साहू सदन में मासिक बैठक रखा गया जिसमें समाज के सभी पदाधिकारी गण उपस्थित रहे जिसमें पांच बिंदुओं आय व्यय से लेकर समाजिक प्रकरणों पर चर्चा कि गई साथ ही आगामी कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से पदाधिकारियों को जानकारी प्रदान कि गई आपको बता दें 28 अक्टूबर को युवा महोत्सव और 29 अक्टूबर को युवक युवती परिचय सम्मेलन कार्यक्रम रखी गई है। युवा महोत्सव कार्यक्रम में बाईक रैली के साथ ही लगभग दो हजार युवाओं के आने कि उम्मीद रखी गई है। प्रतिवर्ष के भाती इस वर्ष भी युवक और युवती परिचय सम्मेलन रखी गई है। जिसमें जिला साहू संघ के अध्यक्ष नंदलाल साहू ने पदाधिकारियों एवं समाज के लोगों से अपील करते हुए कहा कि समाज के जो भी व्यक्ति अपने लड़के एवं लड़की कि शादी करना चाहते हैं। वे अपने बच्चों के बायोडाटा भेजें ताकि उस बायोडाटा को हमारे पत्रिका बुक छपा सके इससे समाज के लोगों को अपने लड़के एवं लड़कियों के लिए रिस्ता ढुंढने में आसानी होगी दुर्ग जिला साहू समाज युवा प्रकोष्ठ संयोजक मुकेश साहू ने किया संगठन का विस्तार, किया द्वितीय लिस्ट जारी समाज के सभी नये पदाधिकारियों को जिला साहू संघ अध्यक्ष नंदलाल साहू ने बधाई देते हुए समाज के लोगों को पुनः 28 अक्टूबर को युवा महोत्सव और 29 अक्टूबर को युवक एवं युवती परिचय में अधिक से अधिक समाज के लोगों को कार्यक्रम में आने कि अपील करते हुए सफल आयोजन कि सभी को बधाई एवं शुभकामनाऐ दिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *