दुर्ग।नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत शहर विधायक अरुण वोरा,महापौर धीरज बाकलीवाल ने छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक का नगर स्तरीय का शुभारंभ पदमनाभपुर के मिनी स्टेडियम में खिलाड़ियों के बीच किया गया। विधायक अरुण वोरा और महापौर धीरज बाकलीवाल,आयुक्त लोकेश चन्द्राकर एवं खेल कूद प्रभारी मनदीप सिंह भाटिया,प्रभारी संजय कोहले ने पिट्टूल,गिल्ली डंडा खेलकर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया।छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल के निकाय स्तर का दो दिवसीय आयोजन मिनी स्टेडियम में किया जा रहा है, जिसमें निगम क्षेत्र के सात जोन से चुनकर आए अलग-अलग वर्ग टीम के खिलाड़ियों को अपने प्रतिभा के प्रदर्शन का अवसर मिला। वही रस्सा खींच स्पर्धा में जोर आजमाइश करती स्कूल के छात्र-छात्राए शामिल रहे।मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की पहल पर छत्तीसगढ़ के पारम्परिक खेलों को भी तवज्जो देने और लोगों में खेल के प्रति जागरूकता लाने के लिए शुरू किए गए छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक के आयोजन नगर निगम द्वारा किया गया। नगरीय स्तर से आज 300 से अधिक खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में युवा से लेकर बुजुर्ग तक शामिल हुए।जिसमे 62 वर्ष की महिला ने गेड़ी दौड़ लगाकर जीत दर्ज की।इसमें दलीय श्रेणी गिल्ली डंडा, पिट्टूल, संखली, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी और बांटी (कंचा) 100 मि. दौड़ जैसी खेल विधाएं शामिल है। लोग खेल मैदान में पहुँचकर खेल का खूब आनंद ले रहें है।सभी वर्ग और उम्र समूह के लोग खेल के लिए मैदान की ओर रुख कर रहें है।और खेल में मेहनत कर विजेता बनने का प्रयास कर रहे है।दो दिवसीय खेल आयोजन में 26 अगस्त को मिनी स्टेडियम में ओलम्पिक का आयोजन किया जाएगा।इसके अलावा बैगा पारा स्थित स्टेडियम में कबड्डी होगा,सुराना कॉलेज में खो-खों और महात्मा गांधी स्कूल कुश्ती का आयोजन होगा।इस अवसर पर संजय कोहले,मनदीप सिंह भाटिया, राजेश शर्मा,रत्ना नारमदेव, ईई दिनेश नेताम,जितेंद्र समैया,विनोद मांझी,संजय ठाकुर,भारती ठाकुर,स्वेता महलवार,विकास यादव,मोहित दमाहे,पंकज साहू,करण यादव मौजूद रहे।विधायक अरुण वोरा व महापौर धीरज बाकलीवाल,आयुक्त लोकेश चन्द्राकर को खेलते देख जनप्रतिनिधि भी पीछे नहीं रहे।उन्होंने छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक खेल के मैदान में स्वयं रस्साकशी संखली,गिल्ली डंडा और पिट्टूल जैसे खेल खेलकर खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया। विधायक व महापौर को अपने बीच पाकर उपस्थित सभी का उत्साह दुगुना हो गया और जमकर लोगों ने छत्तीसगढिय़ा पारंपरिक खेल का लुफ्त उठाया।विधायक और महापौर ने उपस्थित सभी से कहा कि खेल से शारीरिक और मानसिक विकास को बल मिलता है वही मोबाइल और टेलीविजन के मद्देनजर खेल एक बेहद अच्छा विकल्प है।