दुर्ग//भिलाई टाउनशिप के सेक्टर क्षेत्र में डेंगू नियंत्रण पर चल रहे कार्य का धरातल पर प्रगति देखने निगम आयुक्त, विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रतिनिधि, जिला स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, जिला मलेरिया विभाग, भिलाई इस्पात संयंत्र और निगम भिलाई के स्वास्थ्य अमले के साथ सेक्टर टू पहुँचे और घरों का मौका मुआयना किया गया । इस दौरान निगम आयुक्त रोहित व्यास भिलाई इस्पात संयंत्र के स्वास्थ्य विभाग के अमले को रोज़ाना रूट चार्ट बनाकर डेंगू प्रभावित क्षेत्र के हर घर की सघनता से जांच करने की बात भी कही गई है,, घरों में वर्षा जल का जमाव न हो इसे सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिये गए हैं,, आपको बता दें कि टाउनशिप भिलाई में डेंगू के सबसे ज़्यादा मरीज़ पाए गए हैं,, हालाकी मरीज़ बेहतर इलाज की वजह से ठीक भी हो रहे हैं,, पर डेंगू के लार्वा ही ना पनपें इसे लेकर विशेष प्रयास किये जा रहे हैं,,,