दुर्ग// छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी सेलजा, प्रभारी सचिव चंदन यादव, प्रभारी सचिव सप्तगिरी उल्का से अनुमोदित करा कर अपनी प्रदेश कांग्रेस कमेटी घोषित 24 अगस्त की है जिसमे दुर्ग जिले वरिष्ठ कांग्रेस नेता अय्यूब खान अपनी टीम में रखकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव नियुक्त किया है।
अय्यूब खान पूर्व में कांग्रेस के विभिन्न पदों में रहे जैसे महामत्री एनएसयूआई दुर्ग जिला, पुर्व छत्तीसगढ़ प्रदेश महासचिव एनएसयूआई, दुर्ग जिला सयोजक आम आदमी का सिपाही (अक्स), प्रथम निर्वाचित अध्यक्ष युवा कांग्रेस लोकसभा दुर्ग, निर्वाचित प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस,और राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्री रह चुके हैं
छात्र जीवन से कांग्रेस की राजनीति में सक्रिय रह छात्र संघ अध्यक्ष भी रहकर कार्य किये है रमन सरकार के के 15 साल के कार्यकाल में जनहित को लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन दुर्ग लोकसभा के गांव गांव हो या शहर शहर किये है
अनेको बार 10 दिनों जेल भी गये है पुतला दहन, धरना प्रदर्शन, चक्काजाम जैसे धाराएं भी लगाकर रमन सरकार ने 11 बार मुक़दमा दर्ज किया गया ।
अब केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ महगाई,बेरोजगारी, महिका अत्याचार, मणिपुर और देश साम्प्रदायिकता के खिपाफ लगातर दुर्ग हो रायपुर या देश की राजधानी दिल्ली में भी आंदोलन कर रहे है ।
कोरोना के जानलेवा काल में भी बिना अपनी जान की परवाह किये बैगर अपने घर से निकल कर दुर्ग भिलाई वासियों के आमिर गरीब जनता की भी खूब मदद किये है भोजन पैकट, सूखे राशन, मास्क, सेनिटाइजर, दवाईयां , और प्लाज्मा ब्लड स्वयं अस्पताल और लोगो के घर घर तक पहुंचाएं है ।
राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होकर कन्याकुमारी से लेकर श्रीनगर कश्मीर तक पैदल भी चले है।