भिलाई में सट्टा एप से जुड़े लोगों के घरों पर ईडी की टीम ने 5 से 6 ठिकानों पर दबिश दी थी इसी मामले में छत्तीसगढ़ पुलिस के चंद्रभूषण वर्मा,, सतीश चंद्राकर, हवाला ऑपरेटर अनिल और सुनील दम्मानी के साथ महादेव ऑनलाइन बुक एप मामले में चल रही मनी लॉन्ड्रिंग जांच में पीएमएलए 2002 के प्रावधानों के तहत और पीएमएलए विशेष न्यायालय रायपुर के समक्ष पेश किया गया, इस मामले में 6 दिनों के लिए सभी आरोपियों को ईडी हिरासत में रख कर पूछताछ करेगी ।
ईडी ने 21 और 23 को छत्तीसगढ़ के कई स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया था जिसमें उन्होंने आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए थे,, आपको बता दें कि भिलाई में सट्टा बेटिंग एप के गुर्गों के घर ईडी ने तीन दिन पहले पहली बार दबिश दी थी,, जिसमें सद्दाम सिद्दीकी, सन्नी, सतनाम और सरगना रवि उप्पल के भाई रोहित उप्पल और सौरभ चंद्राकर के चाचा दिलीप चंद्राकर के ठिकानों पर सीआरपीएफ के जवानों के साथ ईडी की टीम ने छाप मारा था और अहम दस्तावेज जब्त किये थे,,,,,,