छत्तीसगढ़ में आगामी चुनाव को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी चयन के लिए ब्लॉक से आवेदन मांगे हैं आज इस कड़ी में एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष सोनू साहू ने एनएसयूआई के सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ राजीव भवन जिला कांग्रेस कार्यालय दुर्ग पहुंचकर सोनू साहू ने दुर्ग शहर विधानसभा से टिकट के लिए युवाओं के मजबूत समर्थन के साथ सशक्त दावेदारी पेश करते हुए अपना आवेदन दुर्ग ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पश्चिम के अध्यक्ष श्री राजकुमार साहू जी को अपना आवेदन पेश किए है।
सोनू साहू एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष होने के साथ करीब छात्र राजनीति में 12 सालों से सक्रिय हैं साहू समाज से आते हैं जो साहू समाज के युवा प्रकोष्ठ संगठन में जिला व प्रदेश पदाधिकारी के रूप सामाजिक कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हैं 2012 से छात्र राजनीति में जुड़कर छात्र संघ कॉलेज अध्यक्ष, दुर्ग जिला महासचिव व जिला कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में भिलाई विधायक देवेंद्र यादव के सानिध्य में रहकर लगातार कांग्रेस पार्टी के सदस्य के रूप में कार्य करते आ रहे हैं सोनू इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के साथ ही बीए स्नातक कि पढ़ाई पूरी कर चुके हैं जो पिछड़ा वर्ग और सामान्य कृषक परिवार से आते हैं। छात्र राजनीति में कॉलेज अध्यक्ष के रूप में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई से जुड़कर छात्रहित व जनसरोकार के मुद्दों को लेकर लगातार सक्रियता से कार्य करते आ रहे हैं। इसी के चलते शहरी इलाकों के छात्र छात्राओं के बीच तेजतर्रार छात्र नेता के रूप में जाने जाते हैं युवाओं की पहली पसंद भी हैं।
भूपेश सरकार जनकल्याणकारी योजनाओं के चलते छतीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार मजबूत स्थिति में दिख रही है युवा कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी ने हमेशा छग में NSUI के कार्यकर्ता को समय समय पर राजनीति के क्षेत्र में अनेक जिम्मेदारी देकर अवसर प्रदान किए जिसके तहत इसी विश्वास से सोनू साहू ने भी अपने साथियों के साथ दुर्ग शहर विधानसभा क्षेत्र से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजकुमार साहू को अपनी दावेदारी के लिए आवेदन पेश किए है