राकेश तिवारी के नेतृत्व में नव निर्मित राष्ट्रीय हिन्दू शक्ति संगठन लगातार अपने समाज सेवी कार्यो को लेकर जनता में चर्चा व इस संगठन के प्रति एकत्व की भावना का विस्तार होता जा रहा है जिसके चलते प्रदेश के जनमानस इस संगठन के समाज सेवी कार्यो से जुड़ने के लिए प्रेरित हो रहे है
राष्ट्रीय हिन्दू शक्ति संगठन के प्रत्येक सदस्य अपनी भूमिका के आधार पर समाजसेवा के कार्यो की सम्पन्नता के लिए निरंतर प्रयाशरत है इस संगठन में प्रत्येक सदस्यों का जुडाव एक परिवार की तरह होता जा रहा है जो एक साथ होकर समाज की सेवा बड चढ़कर कर रहा है इस क्रम में राष्ट्रीय हिन्दू शक्ति संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रामलोचन(राकेश)तिवारी के नैतृत्व में पुरुष एवं महिला इकाई मिलकर गोपाष्टमी एवं देवउठनी एकादशी के उपलक्ष्य में 150 बच्चो को
मिठाई,फल, फटाके,कॉपी,पेन का वितरण किया गया आज विकास ठाकुर ने कहा की हिन्दू धर्म कि प्रति ऐसे मोहल्ले को चिन्हांकित करना है जहां थोड़े गरीब लोग रहते है
यही ज्यादा धर्म परिवर्तन का खेल खेला जाता इसलिए इन मोहल्ले में हमारा आना जाना लगा रहेगा तो जो धर्म विरोधी राक्षस है उनका खेल खत्म हो हिन्दू धर्म को आगे बढ़ाने के लिए हमे एक होना है और एक करना है
इस अवसर पर महिला अध्यक्ष शशि बंछोर जी, गीता राजपूत जी, गीतांजली दोरा, दीपमाला खरोले, सरोज बाला जी, प्रीति तिवारी, पूजा सोनकर जी,पूनम जी, जितेश्वरी साहू, सुनीता साहू, मिलाप धीवर, सुहान निर्मलकर, मोगरा साहू,
पुरुष वर्ग से प्रदेश महामंत्री, विकास ठाकुर जी, कमलेश ,रोशन गुप्ता,चिंटू,भोला,राजा,
दीपक,रोहित,बलदाऊ,आनंद तिवारी,धनेश,चमन कुंभकार,मनीष सोनकर, भक्कू ,मोनू,सागर,राज,दीपक,राहुल,
मंगेश,बिट्टू सिन्हा,लखेश्वर साहू,