दुर्ग/ऑन लाईन धोखाधड़ी को रोकने और ऐसे वारदातों को अंजाम देने वालों का पर्दाफाश करने के लिए दुर्ग जिले के पुलिस नियंत्रण कक्ष भिलाई में सायबर थाने का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर आईजी दुर्ग रेंज बद्रीनारायण मीणा के साथ पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा और अन्य आला अधिकारी विशेष रूप से मौजूद रहे। संचार क्रांति के साथ देश में विभिन्न तरह के साइबर फ्रॉड़ों की संख्या भी पड़ने लगी है एक समय था जब इसे रोक पाने में पुलिस विभाग सक्षम नहीं था पर अब आईटी एक्सपर्ट के माध्यम से न केवल साइबर फ्रॉड करने वाले आरोपियों तक पुलिस पहुंच जाती है बल्कि साइबर ठगी कर लोगों से लूटे गए रकम को भी वापस लाने में अब पुलिस विभाग सक्षम हो गया है साइबर थाना खुलने से धीरे-धीरे लोगों में पुलिस विभाग के प्रति भरोसा और बढ़ता जाएगा।