भिलाई नगर/ अवैध होर्डिंग एवं पोस्टर को निकालने आज भिलाई निगम ने दिनभर बड़ी कार्रवाई की और 100 से अधिक स्थानों से अवैध पोस्टर एवं होर्डिंग को हटाकर जब्ती बनाया। इसके साथ ही गंदगी फैलाने वालों से तथा सड़क बाधा करने वालों से जुर्माना भी वसूल किया गया। निगमायुक्त रोहित व्यास के निर्देश पर आज सभी जोन क्षेत्र में अवैध होर्डिंग एवं अवैध पोस्टर को हटाने की कार्यवाही सुबह से अभियान चलाकर की गई। कई स्थानों पर दुकानदारों के द्वारा अतिरिक्त रूप से शेड बढ़ाकर दुकान संचालित करने पर उन्हें अपने दायरे में ही दुकान संचालित करने हिदायत दी गई, ऐसे लोगों को नोटिस भी जारी किया जाएगा तथा सूचना भी दी जा रही है। नहीं मानने वालों पर कार्रवाई की जाएगी, आज गंदगी फैलाने एवं सड़क बाधा इत्यादि को लेकर 20850 रुपए जुर्माना विभिन्न स्थानों से वसूल किया गया। प्रारंभिक तौर पर नेशनल हाईवे और भिलाई की प्रमुख सड़कों से अवैध पोस्टर एवं अवैध होर्डिंग हटाए जा रहे हैं। अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी के नेतृत्व में सार्वजनिक एवं शासकीय स्थानों का भी निरीक्षण कर हटाने की कार्रवाई की जा रही है। आवागमन में सुविधा बनाने तथा शहर सौंदर्यीकरण के लिए अवैध होर्डिंग आदि को हटाने की कार्रवाई की जा रही है, कई स्थानों पर यह सड़क बाधा का भी कारण बन रहे हैं तथा नाली सफाई को भी प्रभावित करते हैं। आज भिलाई निगम ने एक साथ सभी प्रमुख स्थानों पर बड़ा अभियान चलाते हुए अवैध होर्डिंग एवं पोस्टर के विरुद्ध कार्रवाई की। इस दौरान जोन आयुक्त एवं सहायक राजस्व अधिकारी की टीम भी मौके पर मौजूद रही।