रसमड़ा में युवक की आग जली लाश मिलने से मचा हड़कंप-पुलिस ने बनाई विशेष टीम

दुर्ग/ गनियारी के समीप युवक की हत्या कर लाश को जलाने का मामला सामने आया है जानकारी लगने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है घटनास्थल से पुलिस ने एक बाइक और जला हुआ आधार कार्ड ही मिला है बावजूद पुलिस शव शिनाख्त नहीं कर पाई है

मिली जानकारी के मुताबिक रसमड! स्थित हाईवे के सतबहिनी मंदिर के पास 35 वर्षीय युवक का शव अर्ध जला हुआ मिला है अज्ञात ने शव का ऊपर का हिस्सा जला दिया है जिससे मृतक की शिनाख्त नहीं हो पा रही है फॉरेंसिक एक्सपर्ट डॉक्टर मोहन पटेल के मुताबिक जिस तरह से घटना की गई है संदेह जताया जा रहा है कि चोरी के लिए हत्या हुई होगी घटना में 1 से 2 लोग शामिल हो सकते हैं चेहरे को बुरी तरह से जला दिया गया है पहचान छिपाने के लिए आरोपी इस तरह करते हैं ।शव की शिनाख्त के लिए पुलिस आसपास के थानों और ग्रामीण क्षेत्रों में फोटो को सोशल मीडिया में वायरल कर रही है और जानकारी जुटाने में लगी हुई है

घटनास्थल से बाइक और आधार कार्ड मिला

पुलिस को मौके से आधार कार्ड मिला है जिसमें मोहन नगर निवासी रामचरण चंद्राकर का नाम लिखा हुआ है जिसे लेकर पुलिस छानबीन करने में जुटी हुई है मौके पर एसपी सलभ सिन्हा, सीएसपी वैभव बैंकर, आईपीएस प्रभात कुमार और पुलगांव पदमनाभपुर पुलिस फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम इस मामले पर जांच कर रही है।

पहले त्रिशूल से हमला फिर शव को जलाया

आरोपी ने मंदिर से देवी माता का त्रिशूल निकालकर और युवक पर जोरदार हमला करने के प्रयास में शिव मंदिर के नाग साप पर भी वार कर दिया गया जब मृतक घबरा गया और वह चबूतरे पर चल रहा था उस वक्त त्रिशूल से जोरदार उसके सर पर वार कर मृतक को मौत के घाट उतारा गया। इसके बाद आरोपी बॉडी कोई ना जान सके इसके लिए रखी एक बाइक से पेट्रोल निकाल कर उस मृतक के आधे भाग को पूरी तरह जला दिया जिससे पुलिस को उस बॉडी को शिनाख्त करने पर काफी कठनाइयों का सामना करना पड़ रहा है ।

अलग अलग एंग्लो से की जा रही जांच

विशेष सूत्रों से पता चला है कि पुलिस आसपास के शहरों में जाकर कड़ी पूछताछ कर रही है और डी.एन.ए. के सेंपल से भी जांच को बहुत ही गंभीर रूप से देखा जा रहा है ।

वर्जन

अधजली लाश मिली है युवक की हत्या की गई है घटना से जला आधार कार्ड, बाइक भी मिला है लाश की शिनाख्त के लिए पुलिस जुटी हुई है विशेष टीम गठित कर अलग-अलग एंगल से जांच की प्रक्रिया की जा रही है
शलभ कुमार सिन्हा एसपी दुर्ग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *