दुर्ग पुलगांव थाना क्षेत्र के रसमड़ा में रविवार को अधजली लाश मिलने से हड़कंप मच गया गया। रसमड़ा के पास गनियारी गांव के तालाब के पास शव को जलाने का प्रयास किया लेकिन वह पूरी तरह से जल नहीं पाया। ग्रामीणों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। समाचार लिखे जाने तक लाश की शिनाख्त नहीं हो पाई है पुलिस की विवेचना जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार रसमड़ा के गनियारी गांव में पुरुष का शव मिला है। शुरुआती जांच के बात यह बताया जा रहा है कि मृतक की उम्र 35 वर्ष के लगभग होगी। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। आशंका जताई जा रही है कि हत्या के बाद शव को जलाने का प्रयास किया गया
लेकिन शव पूरी तरह से जला नहीं। शव के कमर के ऊपर का हिस्सा जल चुका है और निचला हिस्सा बच गया। पुलिस ने फिलहाल मामले की जांच शुरू कर दी है। अधजले शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
मृतक के पास मिला आधार कार्ड
मृतक के पास से एक आधार कार्ड प्राप्त हुआ जिसमें रामचरण लिखा हुआ था । आधार कार्ड के माध्यम से पुलिस मोहन नगर थाना क्षेत्र में रामचरण के घर तक पहुंची। जहां पुलिस को परिजनों के द्वारा बताया गया कि रामचरण नशे का आदि है और कई दिनों तक घर पर नहीं आता है। पुलिस ने बताया कि मृतक की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है । पुलिस के द्वारा विवेचना की जा रही है।