दुर्ग/ 31 अक्टूबर/ नगर पालिक निगम, दुर्ग क्षेत्रांतर्गत सरकारी रोड की जमीन पर अवैध कब्जा करने के मंसूबे कामयाब नही हो सके,आयुक्त लोकेश चंद्राकार के निर्देश पर भवन अधिकारी प्रकाश चंद थावनी के नेतृत्व एवं सहायक भवन अधिकारी गिरीश दीवान के मार्गदर्शन पर नगर निगम अतिक्रमण टीम ने वार्ड क्रमांक 58. नहर नाली रोड, कर्मचारी नगर, लक्ष्मी किराना के पास उरला, दुर्ग में संचालक मेघा ट्रेडर्स के द्वारा सड़क क्षेत्र से लगाकर बाउंड्रीवाल निर्माण कार्य किया गया है, जिससे सड़क क्षेत्र एवं आवाजाही बाधित हो रही है। निगम टीम ने कार्रवाही कर अवैध कब्जा कर बनाई गई करीब चार से पांच फुट ऊची बाउंड्रीवाल को जेसीबी की मदद से तोड़कर हटवाया गया।अधिकारीयो ने सख्त लहजे में दोबारा अवैध कब्जा नही करने की चेतावनी दी। बाउंड्रीवाल तोड़ने की कार्रवाही के दौरान भवन निरीक्षण विनोद मांझी,अतिक्रमण अधिकारी शिव शर्मा,संजय सतनामी सहित पुलिस बल भी मौजूद रहें। अतिक्रमणकर्ता दुर्ग उरला में संचालक मेघा ट्रेडर्स द्वारा नोटिस को अनदेखा कर नोटिस का जवाब नही दिया गया।कार्रवाही करीब एक घंटे तक चली।