श्री सहस्त्रबाहु जयंती के उपलक्ष में दो दिवसीय कार्यक्रम स्थानीय शिक्षक नगर दुर्ग स्थित ताम्रकार धर्मशाला में आयोजिन हुआ सम्पन्न

दुर्ग/निशांत ताम्रकार/ प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी ताम्रकार युवक समाज दुर्ग के द्वारा कार्तिक शुक्ल सप्तमी को हैहयवंश कुल गौरव,माहिष्मति नरेश भगवान् सहस्त्रबाहु जी का जन्मोत्सव का दिनांक 30एवं31अक्टूबर 2022को दो दिवसीय कार्यक्रम स्थानीय शिक्षक नगर दुर्ग स्थित ताम्रकार धर्मशाला में आयोजित किया गया है। जिसके अन्तर्गत दो दिवसीय आनन्द मेला के आयोजन का उद्घाटन रविवार दिनांक 30अक्टूबर को ताम्रकार समाज के युवा व्यवसायी एवं नगरपालिका परिषद अहिवारा के सम्मानित अध्यक्ष श्री नटवर ताम्रकार जी के करकमलों से तथा समाज के वरिष्ठ लोगों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।इस अवसर पर ताम्रकार समाज के परिश्रमी महिला एवं पुरूष व्यवसायियों ने अपने व्यवसाय के स्टाल लगाए। जिसमें ब्राइडल मेकअप एवं ज्वेलरी ,कपड़े, जूते -चप्पल,फास्ट फूडकार्नर,प्रिण्टिग,फर्निचर,बेकरी,पापड़,बड़ी,बिजौरी,चीला,फरा (राईस रोल), गुपचुप,इडली,ढोकला,इंश्योरेंस, इन्वेस्टमेंट,ट्रेवलिंग एजेंसी आदि के स्टाल लगाए गए।,जो दिनांक 31अक्टूबर तक अपनी सेवाएं इस आनन्द मेला में प्रदान किये।

‌। आज दिनांक 31अक्टूबर 2022को प्रात: 10बजे भगवान् सहस्त्रबाहु जन्मोत्सव का मुख्य कार्यक्रम श्री सहस्त्रबाहु जी पूजन, भगवान् सत्यनारायण पूजन यज्ञमान नव दम्पत्ति युगल श्री अजय-श्रीमती प्रियंका ताम्रकार,लुचकी पारा दुर्ग,श्री आनन्द -श्रीमती सेजल ताम्रकार सेक्टर 2 भिलाई,श्री राहुल-श्रीमती विधि ताम्रकार गिरधारी नगर दुर्ग ने ताम्रकार समाज के आबाल वृद्ध,युवा सभी उम्र के लोगों की उत्साहजनक उपस्थिति में किया गया तथा एक दूसरे को शुभकामनाएं देते प्रसाद वितरण किया गया। सायं 04बजे पूर्व निर्धारित द्वितीय दिवस आनन्दमेला के आयोजन के साथ इस वर्ष का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।हैहयवंशी ताम्रकार समाज के सभी लोगों से इस कार्यक्रम में सम्मिलित होकर व उत्साहवर्धन करने पर ताम्रकार युवक समाज दुर्ग के अध्यक्ष दिनेश ताम्रकार,सचिव इंजिनियर श्याम ताम्रकार,उपाध्यक्ष द्वय राजेश ताम्रकार व प्रबोध ताम्रकार, सहसचिव द्वय प्रवीर तथा हितेंद्र कपूर ताम्रकार,कोषाध्यक्ष विजेन्द्र ताम्रकार, वेबसाईट संचालक आत्मदेव ताम्रकार तथा कार्यकारिणी सदस्यों विकास आत्मज नोहर,आनंददेव, गोकुलानंद (विक्की),उत्तम,जयंत,सौरभ,नीलम बबन(पल्ले),मनीष, आशुतोष (नट्टू) ने धर्मशाला संचालक मनीष(नाजा) ताम्रकार तथा मातृशक्ति(महिला शाखा) अध्यक्ष श्रीमती सती कृष्ण कुमार ताम्रकार,सचिव श्रीमती संगीता विकास ताम्रकार,कोषाध्यक्ष श्रीमती किरण चन्द्रदीप ताम्रकार तथा कार्यकारिणी सदस्यों ने आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *