दुर्ग//बीती रात दुर्ग के मोर्चा पॉइंट आयुर्वेदिक हॉस्पिटल के पास वार्ड 17 के 3 नौजवान युवको की दुर्घटना हो गई जिसमे से 1युवक ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया वही 2युवकों का उपचार जारी है दुर्घटना होने का कारण निगम द्वारा अमृत मिशन के लिए खोदी गई पाइप लाइन बताया जा रहा है जिसे लेकर वार्ड वासियों सहित मृतक के परिजनों ने मर्चुरी पहुंचकर प्रशासन से मुआवजे की मांग की है घटना की जानकारी मिलते ही दुर्ग विधायक अरुण वोरा भी मौके पर पहुंच गए और इस मामले को गंभीरता से लिया वार्ड के पार्षद देवनारायण चंद्राकर का कहना है कि यदि मुआवजे की रकम नहीं दी जाती है तो मृतक के शव को सड़क में रखकर चक्काजाम किया जाएगा ।
मांगे पूरी नहीं होने पर कुछ ही देर में चक्का जाम देवनारायण पार्षद, मोहल्लेवासी ने मोर्चा पॉइंट के पास 2 घंटे चक्का जाम किया गया काफी समय के बाद परिजन अधिकारियों की बात सुनकर चक्का जाम को स्थगित किया गया और उपचार चल रहे दो युवक को अच्छे उपचार के लिए कहा गया और मीठा को मुआवजा राशि प्रदान करने की बात की गई संतुष्ट होने के बाद सब्जी ने चक्का जाम को हटा दिया ।