छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय प्रतियोगिता दुर्ग बना चैंपियन

आगामी हमारे भारत देश पर दिनांक 8अगस्त से 12 अगस्त सिलीगुड़ी दार्जीलिंग में नेशनल पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता चयन 112 खिलाड़ियों किया गया है। जिसके लिये छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय इस प्रतियोगिता दुर्ग जिला पर जुलाई दो दिवसीय पदनाभपुर विवेकानंद भवन पर छत्तीसगढ़ के युवाओं का चयन किया गया है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दुर्ग शहर विधायक अरुण वोरा , दुर्ग नगर पालिक के महापौर धीरज बाकलीवाल, प्रोफेशनल कांग्रेस अध्यक्ष क्षितिज चंद्राकर, युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव संदीप वोरा,mic प्रभारी भोला महोबिया, संजय कोहले, ने दीपप्रलोजीत कर इस कार्यक्रम की सुरुवात हुई।प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष मोहित वालदे बताया इस प्रतियोगिता पर सबजूनियर,जूनियर, सीनियर, मास्टर,1,2,3 महिला एवं पुरुष ओपन बेंच प्रेस एवं डेड लिफ्ट खिलाड़ियों द्वारा भाग लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश के विभिन्न जिलों के 250 से 300 खिलाड़ी भाग लिये तथा दुर्ग हनुमान व्यामशाला बना पुरुष चैंपियन दुर्ग की महिलाओं ने अपना प्रदर्शन कर महिला चैंपियन का ख़िताब रचा। कार्यकारिणी अध्यक्ष मोहित वालदे,अध्यक्ष लखपति सिंदूर वरिष्ठ उपाध्यक्ष वेंकट राव, महासचिव उदल कुमार वाल्मीकि उपाध्यक्ष रंजीत रावत ,सहसचिव धर्मेंद्र दास, सुरेश अनंत कोषाध्यक्ष सोहन वर्मा टेक्निकल डायरेक्टर श्री निवास साहू, अमित रामटेक मैनेजर प्रदीप क्षत्रीय, चीफरेफरी रामनगीना सिंह, नेशनल रेफरी सुषमा सिंह ऑफिसरपद मौजूदगी में खिलाड़ियों का नेशनल पावर लिफ्टिंग चयन किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *