दुर्ग में आज श्री सहस्त्रबाहु जन्मोस्त्सव आयोजन में आनंद मेला का आयोजन

दुर्ग/दैनिक महाकोसल/निशांत ताम्रकार// भगवान श्री सहस्त्रबाहु के जन्म जन्मोत्सव में आज दुर्ग शहर के तमेर पारा में स्थित ताम्रकार धर्मशाला में आनंद मेला आयोजित किया गया है और ताम्रकार समाज का निरंतर प्रयास यही रहता है कि समाजिक सदस्यों के व्यवसायिक प्रतिष्ठान का परिचय पूरे प्रदेश के ताम्रकारओ तक पहुंचाना समाज की मातृशक्ति को आत्मनिर्भर बनने हेतु प्रोत्साहित करना छत्तीसगढ़ के समस्त ताम्रकार को एक सशक्त संगठन से जोड़ने का प्रयास ही इनका मूल उद्देश्य हैआज ताम्रकार युवक समाज दुर्ग महिला संगठन द्वारा निम्न उद्देश्य की पूर्ति हेतु यह आयोजन किया गया है जिसमें समाज के निशक्त निराश्रित माताओं बहनों को आर्थिक सहयोग के लिए प्रयत्नशील होना वाह मेधावी छात्र छात्राओं को अध्ययन हेतु वार्षिक सहयोग राशि देने के लिए कार्य करना समाज में पुरातन काल से चली आ रही संस्कार एवं रीति-रिवाजों को मजबूत रखने हेतु प्रतिबंध होना यह सभी कार्य को क्रियान्वित करने के लिए आपस में सामंजस्य तैयार कर रहे हैं इस आयोजन में इन बातों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।ताम्रकार समाज विगत वर्षों से दुर्ग शहर में आनंद मेला का आयोजन करता है जिसमें सभी ताम्रकार बंधु व भगिनी आपस में मिलकर एक दूसरे का उत्साहवर्धन करते हैं व इनका आपस में मिलन होता है जिनसे यह परस्पर एक दूसरे से परिचय कर पाते हैं जोकि आपस में संगठित होने के लिए अत्यंत सहयोगी होता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *