फर्जी ईडी अफसर मामले में चावल व्यापारी को ठगी करने वाले को पुलिस ने लिया ट्रांजिस्ट रिमांड पर

दुर्ग। मंगलवार को हुए फर्जी ईडी अफसर बनकर अनाज व्यापारी के दफ्तर में पहुंचकर दो करोड़ रुपए ले उड़ने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने महाराष्ट्र से ट्रांजिस्ट रिमांड पर दुर्ग लेकर आ रही है। इस पूरे बडे ठगी के मामले में मास्टर माइंड पुलिस के हाथ नहीं लगने की खबर है। घटना में कुल पांच आरोपी शामिल होने की जानकारी अनाज व्यापारी विनीत गुप्ता ने पुलिस को बताया था


पुलिस ने 3 आरोपी को ट्रांजिस्ट रिमांड पर ले लिया है लेकिन अब भी दो फरार है।जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। दुर्ग पुलिस की पांच टीम ठगी के इस मामले को उजागर करने महाराष्ट्र में दो दिन से डेरा डाले हुए है।ट्रांजिस्ट रिमांड लेकर कुछ पुलिस वाले शनिवार-रविवार तक तीन आरोपी को लेकर दुर्ग पहुच जाएगें।हरि नगर दुर्ग निवासी विनीत गुप्ता का पारख कॉम्पलेक्स में आफिस है। जहां दो करोड़ रुपए चार बैग में रखा हुआ था। लेकिन अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया कि उक्त रुपए किस काम के लिए और कहां से आए है। आरोपियों के लाने के बाद ही इस पूरे घटनाक्रम का खुलासा हो पाएगा। गौरतलब हो कि चार दिन से विनीत गुप्ता के साथ हुए ठगी मामले में पुलिस सीसी कैमरा, लोकेशन और पूछताछ के बाद आरोपी तक पहुच पाई है।

रुपए होने की जानकारी कैसे मिली

खबरों के मुताबिक अनाज व्यापारी विनीत गुप्ता के पास आफिस में दो करोड़ रुपए होने की जानकारी महाराष्ट्र के युवकों को कैसे मिली। बिना लोकल आरोपी के संलिप्ता से घटना को अंजाम नहीं दिया जा सकता है। संदेह जताया जा रहा कि दो करोड़ के ठगी मामले में लोकल भिलाई-दुर्ग का कनेक्शन हो सकता है। पुलिस इसे भी खंगालने में जुटी हुई है। पुलिस ने अरविंद राय, कुंदन मिश्रा को पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन दोनों को छोड़ दिया। उनको बुलाया जाना भी संदेह के घेरे में है।

वर्जन
ट्रांजिस्ट रिमांड पर लिया है
आरोपियों का ट्रांजिस्ट रिमांड लिया गया है।टीम शनिवार -रविवार तक पहुचेगी। उसके बाद इस ठगी का खुलासा किया जाएगा। टीम जुटी हुई है।

शलभ कुमार सिन्हा एसपी दुर्ग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *