मंगलवार 12 बजे की घटना-पुलिस ने जुर्म दर्ज कर जांच शुरु किया
दुर्ग//दुर्ग मोहन नगर थाना के अंतर्गत फर्जी ईडी की टीम बनाकर पांच लोग अनाज व्यापारी के ऑफिस पहुचकर दो करोड़ रुपए लेकर फरार होने का मामला सामने आया है। शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 420, 34 के तहत जुर्म दर्ज कर जांच में लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक दुर्ग स्थित पारख कॉमप्लेक्स में स्थित अनाज व्यापारी हरी नगर दुर्ग निवासी विनीत गुप्ता का ऑफिस है। जहां मंगलवार को दोपहर में पांच लोग चार पहिया वाहन में पहुचे थे। पांच लोग स्वयं को ईडी का अधिकारी बताकर काला धन रखने की बात कर रुपए को लेकर फरार हो गए। पीड़ित का जेवरा सिरसा में हनुमंत राइस मिल भी है। पीड़ित का अनाज का बड़ा काम है। व्यापार की बड़ी डील के लिए 2 करोड़ रुपए ऑफिस में चार बैग में रखा गया था। लेकिन उससे पहले पांच लोग उनके कार्यालय पहुंचे और रुपए लेकर फरार हो गए। घटना को पुलिस पूरा मामले को एक दिन दबाकर रख दिया और आरोपियों को पकड़ने के लिए पतासाजी में जुट गई है। खबर लिखे जाने तक फर्जी ईडी टीम को लेकर पुलिस के पास कोई भी पुख्ता सुराग हाथ नहीं लग पाया है। आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने साइबर यूनिट, मोहन नगर पुलिस टीम, एंटी क्राइम समेत मुखबिरों को सजग किया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
बताया जा रहा है कि फर्जी ईडी के अधिकारी बनकर पहुंचने वाले पांच लोग काले रंग की स्कार्पियों में अनाज व्यापारी के ऑफिस में पहुंचे थे। सभी लोग एक साथ ऑफिस में घुसते ही अपना अपना आईडी कार्ड दिखाना शुरु कर दिया। जिसके चलते व्यापारी सहम गया। आधे घंटे तक धमा चौकड़ी मचाने के बाद फर्जी ईडी अधिकारी रुपए लेकर फरार हो गए। तब तक पुलिस को कोई जानकारी नहीं हुई थी। खबर लगने के बाद पुलिस मंगलावर से ही आरोपियों की तलाश में जुट गई है।