दुर्ग//वैसे तालाब, नदी, कुएं और जलाशयों के किनारों पर भूरे और मटमैले रंग के मेंढक देखने मिलते हैं, लेकिन दुर्ग में इस गड्ढे के किनारे पर देखे गए मेंढक आकार में काफी बड़े होने के साथ ही गहरे पीले रंग के थे। इनको देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। यह एक यूनिक नेचुरल फेनोमेना है। इस तरह के पीले रंग के मेंढक को इंडियन बुल फ्रॉग कहा जाता है।
यह नर मेंढक होते हैं जो बिलों में रहते हैं और अच्छी बारिश होने पर बाहर निकलते हैं। इनका यह स्वभाव रहता है कि ये मादा मेंढ़क को आकर्षित करने के लिए रंग बदलते हैं। मादा मेंढक सामान्य रंग के ही होते हैं। मेटिंग, संसर्ग के बाद इन्डियन बुल फ्रॉग यानि पीले रंग के मेंढक का रंग भी सामान्य हो जाता है।