दुर्ग नगर निगम के वार्ड 42 में वहां के पार्षद मनी गीते के निधन के पश्चात हो रहे उपचुनाव में कल मतदान होना है जिसके लिए भाजपा प्रत्याशी पूरी जोर शोर से तैयारी करके कल के चुनाव की पूरी तैयारी एवं रणनीति कर रही है वहीं कांग्रेस के खेमे में लगातार गुटबाजी एवं आरोप-प्रत्यारोप के चलते कहीं कोई चुनाव का माहौल नहीं नजर आ रहा है वहीं भाजपा इसे विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल मानकर चल रही है
इसी चुनाव के साथ नंदिनी एवं ग्रामीण विधानसभा चुनाव में भी एक एक उपचुनाव में इन 3 जगहों को बीजेपी के जिला अध्यक्ष विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल मानकर हर वार्डो का दौरा कर रहे हैं एवं प्रत्येक घर जाकर जनसंपर्क कर रहे हैं वहीं इस मामले में अगर हम बात करनी तो कांग्रेसी खेमा इसके कहीं दूर दूर तक नजर नहीं आ रहा है वार्ड संपर्क से लेकर प्रत्याशी चयन में हर चीज में कांग्रेस पीछे चल रही जबकि भाजपा हर चीज में आगे चल रही है अब यह देखना होगा कि कल होने वाले मतदान के बाद आने वाले परिणाम में चुनावी ऊंट किस करवट बैठेगा यह परिणामों के बाद पता चलेगा ।