काला झूठ की राजनीती न करें अमित शाह


दुर्ग पंडित रवि शंकर स्टेडियम में देश का प्रधानमंत्री का प्रचार करने आये अमित शाह अपने फायदे के लिए झूठ का सहारा लेकर छत्तीसगढ़ की जनताओं को गुमराह किया जाना ठीक नही है। पिछले भाजपा के राज पर शराब घोटाला 4000 करोड़ का किया गया उस उस घोटाले पर चुप्पी अमित शाह रखे हुए थे। राजनीति भगवान राम जी का नाम फिर से लेकर आ रहे अयोध्या पर निर्माण हो रहा चुनावी मुद्दा लेकर आम जनता को लुभाने की कोशिश कर दिए। छत्तीसगढ़ श्री राम जी का नानी गढ़ है छत्तीसगढ़ के बताने की नेताओं को बताने की जरूरत नहीं है। मोदी सरकार की गरीब विनाशकारी उपलब्धि नहीं बताया गया। जैसे कि अमित शाह ने बताया और अपने कार्यकर्ताओं की दोनों डोज लगा है कि नहीं कार्यकर्ताओं ने खुशी खुशी कहा कि लग चुका है भारतीय जनता कार्यकर्ता द्वारा मजदूर वर्ग के जनताओं को लाभ नही दिया गया. रोजमर्रा के मजदूर पूरे भारत पर अनाज के लिए मर रहे थे एवं अपने घर जाने हेतु दर-दर की ठोकरें खा रहे थे लेकिन भारतीय जनता पार्टी के बड़े से लेकर छोटे कार्यकर्ताओं तक व्यक्ति की आंखें नहीं खुली. आज जब चुनाव सामने आने पर जनताओं के प्रति होने लगे है। उस वक्त छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल द्वारा मजदूर से लेकर हर वर्ग के नागरिकों का सायहता प्रदान करते हुए सहयोग किया गया। राम मंदिर आस्था का प्रतीक है लेकिन अमित शाह आस्था का अपना चुनावी हथियार बना लिया। अमित शाह ने 74 करोड और 47 हजार करोड़ की बात कही लेकिन इस शब्द का तर्क समझ नहीं आया 130 करोड़ जनता के साथ खिलवाड़ कर मोदी जी विदेश घूम रहे हैं। जिससे हमारा देश का नाम पहले से अंकित है। मैं पूछता हूं कि अमित शाह जी से 70 सालों में भारत के शासन पर कांग्रेस पार्टी ने कितना राज किया गया। भाजपा द्वारा कांग्रेस के प्रति दूर प्रचार करते हुए। कांग्रेस पार्टी की छवि गिराने का कार्य करती आई है। इससे सब जनता जान चुकी है अमित शाह द्वारा हुंकार देखकर मोदी मोदी मोदी करते हैं लेकिन मौन रहकर जो मनमोहन जी ने किया वो दुनिया के किसी भी नेता नही कर सकते रही बात 2023 विधानसभा चुनाव की कांग्रेस भारी मतो जीत हासिल करेंगी उसके बाद केंद्र सरकार बना कर भारत देश पर भी कांग्रेस की प्रचण्ड जीत के साथ 130करोड़ जनताओ के प्रति कार्य करेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *