शहर के कई इलाकों की सड़कें बदहाल वही महापौर और विधायक के निवास के सामने सड़को का हुआ मेकअप

दुर्ग//आगामी विधानसभा चुनाव देखते हुए कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टी जनता के लिए सक्रिय हो गई है वही पिछले कई सालों से जनता की परेशानियों से जनप्रतिनिधियों को कोई वास्ता नहीं था लेकिन जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है जनप्रतिनिधि व बड़े नेता सक्रिय हो गए हैं दुर्ग जिले की सड़को की ही यदि बात की जाए तो शहर के कई गली मोहल्ले ऐसे हैं जहां की सड़कें आज भी बद से बदतर स्थिति में हैं वही विधायक और महापौर के नए निवास की बात करें तो सड़कें बिल्कुल चकाचक हो गई है लेकिन अन्य क्षेत्रों की बात करें तो सड़कों की आज भी वही स्थिति है जो पहले थी सड़कों पर चलते समय यह नहीं पता चलता कि सड़क पर गड्ढे हैं या गड्ढों पर सड़क है अमूमन शहर के काफी क्षेत्रों की सड़कें आज भी बदहाल स्थिति पर है जब भी कभी कोई बड़े नेता का आगमन होता है तब तब सड़कों लीपापोती कर सच्चाई को छुपाने का प्रयास किया जाता है बाद में स्थिति जस की तस हो जाती है कांग्रेस सरकार के राज में बद से बदतर हुई सड़कों की स्थिति को लेकर एवं पार्षद व सभापति सवाल उठाए हैं उनका कहना है कि कांग्रेस सरकार के सारे 4 साल पूरे हो चुके हैं बावजूद इसके शहर की सड़कों की स्थिति खराब है साथ ही जगह-जगह नालिया बदबू और गंदगी से बच बच गई है जिस पर सरकार का कोई ध्यान नहीं

बाइट ,,दिनेश देवांगन पूर्व सभापति

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *