दुर्ग पुलिस की कार्यवाही हुई बेअसर आहाता चलाने वालों के हौसले हुए बुलंद….

दुर्ग पुलिस द्वारा पिछले दिनों अवैध आहाता सेंटर वालों के ऊपर कड़ी कार्रवाई की गई . कार्रवाई सही है जिससे यह तो साबित होता है कि जो भी आहाता सेंटर चल रहा है वह अवैधानिक रूप से संचालित है आहाता सेंटर की स्थिति आज यह है कि यहां पर नशेड़ियो का हुजूम उमड़ जमा रहता है जिसके कारण अपराधिक घटनाएं तो बढ़ रही है साथ ही अवैध आहाता सेंटर वालों के हौसले इतने बुलंद हैं कि पुलिस कार्यवाही का भी डर उनको नहीं सता रहा है कई बार कार्रवाई होने के बाद भी कुछ दिनों बाद फिर से आहाता सेंटर का संचालन शुरू होना ही इस बात पर कहीं ना कहीं इशारा कर रहा है कि इस मामले पर कहीं ना कहीं आबकारी विभाग का भी मौन समर्थन प्राप्त है भले ही आपकारी विभाग आम जनता के सामने से यह दर्शाता है कि कार्रवाई की जा रही है किंतु जिस प्रकार से अवैध आहाता सेंटर में खुलेआम बार की शक्ल दी जा रही है और शराब पिलाई जा रही है उसे या साफ़ हो गया कि आहाता सेंटर के इसे अवैधानिक कार्य में किसी ना किसी विभागीय अधिकारियों की मिली भगत के बिना सञ्चालन संभव नहीं . वरना इतनी कार्यवाही के बाद भी अवैध आहाता सेंटर का सञ्चालन बिना मिलीभगत के होना सीधे सीधे उन अधिकारियों को चुनौती देने वाला है जिन्होंने नियमो के अनुरूप ऐसे संचालको पर कार्यवाही की है .
पिछले दिनों छत्तीसगढ़ शिवसेना पार्टी द्वारा आज जिला मुख्यालय दुर्ग में पहुंचकर अवैध रूप से चलाए जा रहे अंग्रेजी व देशी मदिरा दुकानों में आहात व ठेले खोमचे को हटाए जाने हेतु ज्ञापन दिया, शिवसेना के द्वारा मांग उठाई जा रही है की इन अहतो व ठेले खोमचे की वजह से उस रास्ते से आने जाने वाली महिलाओं के साथ ही आम नागरिकों को दुर्व्यवहार व बदतमीजी का सामना करना पड़ता है जिसे जनमानस प्रताड़ित है . उक्त ठेलो व खोमचे के द्वारा रास्ते का भी अतिक्रमण किए जाने से रास्ता छोटा होने के कारण आवागमन में भी अत्यधिक असुविधा का सामना आम जनता को करना पड़ रहा है.इन्हीं सब कारणों से आज छत्तीसगढ़ शिवसेना पार्टी के द्वारा इन खेलों व खोमचा को हटाने की आबकारी विभाग से मांग की गई, उनकी मांग पर जल्द कार्यवाही नहीं की गई तो शिवसेना के द्वारा आवश्यक कदम उठाया जाएगा।
जिले में लगातार अवैधानिक रूप से संचालित आहाता सेंटर पर कार्यवाही की लगातार मांग की जा रही है समय समय पर कार्यवाही भी पुलिस प्रशासन द्वारा की जा रही है किन्तु अब आम जनता कोई ऐसी कार्यवाही की उम्मीद कर रही है कि कार्यवाही के बाद आहाता सेंटर संचालको पर कानून का ऐसा डर समाये कि फिर से दुबारा आहाता सेंटर आरम्भ करने की ना सोंचे .
दुर्ग के नए एसपी शलभ कुमार सिन्हा द्वारा जिस तरह से एक साथ कबाडियों पर कार्यवाही की गयी वैसी ही बड़ी और स्थाई कार्यवाही की उम्मीद अब आम जनता अपने नए एसपी से उम्मीद कर रही है . अब देखना यह है कि दुर्ग पुलिस और आबकारी विभाग कब ऐसे अवैधानिक रूप से संचालित आहाता सेंटर के ऊपर कड़ी कार्यवाही करती है …
हाल में ही छत्तीसगढ़ शिवसेना के जिला अध्यक्ष आकाश सिंह राजपूत द्वारा आज जिला मुख्यालय दुर्ग में पहुंचकर अवैध रूप से चलाए जा रहे, अंग्रेजी व देशी मदिरा दुकानों के आस पास आहात व ठेले खोमचे को हटाए जाने हेतु ज्ञापन दिया, शिवसेना के द्वारा मांग उठाई जा रही है की इन अहतो व ठेले खोमचे की वजह से उस रास्ते से आने जाने वाली महिलाओं के साथ ही आम नागरिकों को दुर्व्यवहार व बदतमीजी का सामना करना पड़ता है, इसके कारण से जनमानस प्रताड़ित है,, उक्त ठेलो व खोमचे के द्वारा रास्ते का भी अतिक्रमण किए जाने के बाद भी आहता दुकानों के सामने मेन रोड पर गाड़ियां खड़ी कर देते हैं, जिसके चलते कभी भी सड़क दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है, रास्ता छोटा होने के कारण आवागमन में भी अत्यधिक असुविधा का सामना आम जनता को करना पड़ रहा है,, पुलिस विभाग और आबकारी विभाग, नगर निगम अपनी अपनी कार्य क्षेत्र अंतर्गत में सिर्फ और सिर्फ अपनी खाना पूर्ति करती हैं, इन्हीं सब कारणों से आज छत्तीसगढ़ शिवसेना पार्टी के द्वारा इन ठेले व खोमचा को हटाने की आबकारी विभाग से मांग की गई, अमन पांडे ने बताया कि उनकी मांग पर जल्द कार्यवाही नहीं की गई तो शिवसेना के द्वारा आवश्यक कदम उठाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *