8 सूत्रीय मांग को लेकर पटवारी संघ ने अनिश्चित कालीन हड़ताल का आयोजन किया दरअसल, छत्तीसगढ़ के राजस्व पटवारी संघ अपनी 8 सूत्रीय मांग को लेकर 15 मई यानी पिछले 23 दिनों से प्रदेश स्तरीय हड़ताल पर है। राजस्व पटवारी संघ की बेमियादी हड़ताल की वजह से आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र सहित पटवारियों से जुड़े सभी काम पूरी तरह से प्रभावित चल रहे हैं। पटवारियों का कहना है कि वर्तमान में सारे काम ऑनलाइन हो रहे हैं इसलिए उन्हें भी वो सारी सुविधाएं मुहैया कराई जाएं जो होनी चाहिए साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि 23 दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठने के बाद भी अब तक कोई भी जनप्रतिनिधि या प्रशासनिक अधिकारी पटवारियों का हाल-चाल जानने नहीं आया उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जाती वह इसी तरह अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे रहेंगे