विधायक अरुण वोरा कर रहे पोस्टर की राजनीति-पूर्व सभापति दिनेश देवांगन

दुर्ग//शहर में इन दिनों विधायक अरुण वोरा के होर्डिंग्स की चर्चा जोरों पर है, डिवाइडर पर मालवीय नगर से गंजपारा तक 2 किलोमीटर में 20, होर्डिंग्स लगाने की अनुमति दी गई लेकिन निगम के आमदनी का जरिया बनने वाले बोर्ड अब सिर्फ जनप्रतिनिधियों के प्रचार-प्रसार के लिए उपयोग होता दिखाई दे रहा है हालांकि राज्य सरकार ने सड़क चौड़ीकरण. सौंदरिकरण के लिए 68 करोड 16 लाख की मंजूरी दी है आपको बता दें शहर में लगे होर्डिंग्स को लेकर राजनीति गरमा गई है , पूर्व सभापति दिनेश देवांगन ने शहर विधायक पर , निशाना साधते हुए कहा , विधायक अरुण वोरा सिर्फ पोस्टर की राजनीति करते हैं , पब्लिसिटी पाने शहर में जगह जगह पर अपने प्रचार प्रसार के लिए पोस्टर लगा दिए हैं गौरतलब है की विधायक अरुण वोरा जिन कार्यों का श्रेय लेने बड़े बड़े होर्डिंग व पोस्टर लगाए है वे सभी भाजपा के पूर्व शासनकाल के कार्य है चाहे वो नेहरू नगर से शिवनाथ नदी तक चौड़ीकरण कार्य हो या ठगड़ा बांध सौंदर्यीकरण तमाम बड़ी परियोजना बीजेपी की देन है किंतु वे सर्दी है केवल पब्लिसिटी की राजनीति करते हैं से अब जनता समझ चुकी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *