नगर निगम भिलाई की टीम के द्वारा अवैध रूप से बनाई गई दीवार पर चलाया जेसीबी

नगर निगम भिलाई की टीम ने आज ईडब्ल्यूएस जमीन पर अवैध रूप से बनाई गई दीवार पर बुलडोजर चलाया। दरअसल बिल्डर ने ईडब्ल्यूएस की जमीन को अलग करते हुए बाउंड्री वाल बना लिया था जो नियम विरुद्ध था। निगम ने इसके लिए पहले ही बाउंड्री वॉल हटाने नोटिस दिया था पर उसने गंभीरता से नहीं लिया जिसके बाद आज दीवार गिराने की कार्रवाई की गई।

यह पूरा मामला कैलाश नगर कुरुद क्षेत्र में चर्च रोड के दलीप परिसर में बिल्डर्स मेसर्स अमृत होम्स प्राइवेट लिमिटेड का है। जंहा बिल्डर्स निगम की परमिशन लेकर डेवलपमेंट कर रहे थे नियम के तहत उसे 15% जमीन ईडब्ल्यूएस के आरक्षित करनी थी जिसके बाद बिल्डर्स ने जमीन तक पहुंचने रास्ता नहीं छोड़ा और बीच में ही बाउंड्री वॉल खड़ी कर ली। इसके कारण लेआउट देने में निगम को परेशानी हो रही थी क्योंकि आवास योजना के तहत इस स्थल पर मकान निर्माण किया जाना है। इसके चलते निगम की टीम ने वैशाली नगर जोन आयुक्त यशा लहरें की मौजूदगी में पहुंच मार्ग खोलने के लिए अवैध बाउंड्री वॉल को धरासाई कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *