हरे भरे पेड काटने के विरुद्ध में आम आदमी पार्टी ने वन विभाग और बीएसपी प्रबंधक को शिकायत की

आम आदमी पार्टी का कहना है की सेक्टर -10 गणेश पंडाल के अपोजिट स्थित मैदान में हरे भरे वृक्ष लगें थे लेकिन अब नही है प्लानिंग के साथ धीरे धीरे इन हरे भरे पेडों को काट दिया गया कोई व्यक्ति शिकायत न करें इसलिए धीरे धीरे एक एक पेड काटकर उस जगह को अपने किसी उददेश्य को पुरा करने के लिए खाली कर दिया गया उस जगह पर जाकर देखेंगें तो आपको स्पष्ट दिख जायेगा कि वहाँ पर पेड लगें थे उन्हें काटा गया है। सवाल ये भी है कि नगर सेवा विभाग के सबंधित अधिकारियों को यह सब क्या नही दिखा अगर शहर के बीच में लगे पेड कट रहे है और यह जानकारी भी जनता सबंधित विभाग को दे तो बड़े दुरभाग्य की बात है। आप ने इसकी जाचं कर जिन लोगों के द्वारा पेड काटे गए है उनपर कार्यवाही करें तथा जिस जगह से पेड काटे गए है वापरा उस जगह पर पेड लगाए जाए अगर आप नही कर सके तो कृप्या हमे पेड लगाने की अनुमति दी जाए। भिलाई इस्पात संयंत्र के द्वारा पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने तथा सेक्टर क्षेत्र हरा मरा रखने के उददेश्य को नुकसान पहुचाया जा रहा है पेडों को काटकर पर्यावारण के साथ खिलवाड़ हो रही है इसे गंभीरता से लिया जाए

तालपुरी ए ब्लाक तथा बी. ब्लाक के पास भी पीछे विशेषरूप उस जगह को पेडों के लिए सुरक्षित रखकर वहां काफी पेड लगाए गए थे लेकिन आज की स्थिति ये है कि कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा पेड़ों को काटकर लकडी विक्रय करने का कार्य किया जा रहा है आम आदमी पार्टी ने कार्रवाई की मांग की
मौके पर पार्टी के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *