दुर्ग पुलिस की बड़ी कार्यवाही -छोटू राईट नाम से विख्यात ड्रग पैडलर अपने दो साथियों सहित गिरफ्तार

06 लाख रूपये कीमती, 274 पुड़िया ब्राउन शुगर जप्त

दुर्ग//दुर्ग पुलिस की टीम के द्वारा नशे के कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों, संदेहियों पर लगातार निगाह रखी जा रही थी एवं विशेष सुत्र भी लगाये गये थे। इस दौरान मुखबीर की सूचना मिली कि विजय नगर बैंक कालोनी निवासी लाला साहू अपने साथियों के साथ मिलकर पिटर के खंडहरनुमा मकान के सामने अवैध रूप से लाभ अर्जित करने के ब्राउन शुगर की बिक्री कर रहे है कि मुखबिर सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए विशेष टीम द्वारा विजय नगर बैंक कालोनी के पास पहुंचकर पिटर के खंडहरनुमा मकान के पास हुलिये से मिलते 04 संदिग्ध लड़को को देखा गया, जिसमें घेराबंदी कर 03 आरोपियों को पकड़ा गया, 01 आरोपी मौका देखकर फरार हो गया, जिसकी लगातार पता तलाश की जा रही है। मौके पर तलाशी लेने पर आरोपियों के पास से 14 बंडल मिले, जिसमें 274 पुड़िया ब्राउन शुगर थी, जिसे विधिवत जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध नारकोटिक्स एक्ट के तहत मौके पर कार्यवाही की गई है।

इस कार्यवाही में निरीक्षक विपिन रंगारी थाना प्रभारी मोहन नगर, सउनि राघवेन्द्र सिंह, सायबर सेल से प्र. आर. चंद्रशेखर बंजीर एवं दुर्ग सिविल टीम से आरक्षक जावेद खान, किशोर सोनी, नासीर बक्स, गौर सिंह, कमलेश यादव, थॉमसन पीटर, प्रशांत पाटणकर, भरथरी निषाद, मनोज कुमार की उल्लेखनीय भूमिका रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *