दुर्ग के नए एसपी शलभ सिन्हा अब जिले के थानों में पहुंचकर सरप्राइज विजिट कर रहे है।आज शाम वे सुपेला थाना पहुंचे और वहां रोजनामचे से लेकर सारे रिकॉर्ड को देखा और बेसिक पुलिसिंग पर जोर दिया। थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा से थाना क्षेत्र के बारे में जानकारी और वही उन्होंने स्टाफ से मुलाकात कर बच्चो के मनोरंजन लिए बनाए गए कमरे को भी देखा। इससे पहले एसपी सिन्हा ने कल शाम कोतवाली थाना सेक्टर 6 का भी औचक निरीक्षण किया था और वहां भी लॉकअप रूम से लेकर सारी व्यवस्था को देखा था।