सोशल पुलिसिंग और ऑनलाइन क्राइम्स पर नकेल कसने वाली दुर्ग पुलिस के नए एसपी शलभ सिन्हा का कहना है कि बेसिक पुलिसिंग के साथ मोबाइल थाने के जरिये पब्लिक के बीच पहुंचकर उनका विश्वास जितेंगे। आज सुबह दुर्ग एसपी का चार्ज लेने के बाद शाम को कंट्रोल रूम में जिले के अधीनस्थ अधिकारियों और थाना प्रभारी की बैठक ली। उन्होंने बेसिक पुलिसिंग और मोबाइल थाना पर जोर देते हुए कहा कि दुर्ग पुलिस हर पीड़ित व्यक्ति को पुलिस तक पहुंचना आसान होगा।उन्होंने कहा कि विजिबल पुलिसिंग के साथ टेक्नोलॉजी से अपडेट रहकर वर्क करेगी। इस मौके पर उन्होंने ट्रेनिग के दौरान दुर्ग की पहली पोस्टिंग का भी अनुभव साझा किया।