प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निकाली गई लॉटरी, 187 हितग्राहियों को मिला खुद का आवास

भिलाई नगर/ नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आज आवास आबंटन के लिए लॉटरी निकाली गई। 187 हितग्राहियों को लॉटरी के माध्यम से आज आवास आवंटित किया गया। आवास मिलने पर महापौर नीरज पाल ने हितग्राहियों को बधाई और शुभकामनाएं दी। लॉटरी में शामिल होने के लिए सुबह 11:00 बजे से ही हितग्राही आवास पाने के इंतजार में मौजूद हो गए थे। भिलाई निगम ने भी अपनी तैयारियां पूरी कर ली थी। जिन्होंने अंशदान की राशि जमा की थी उन्हें ही लॉटरी में शामिल किया गया था। प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत मोर मकान मोर चिन्हारी के 10 हितग्राहियों को तथा मोर मकान मोर आस के तहत 177 हितग्राहियों को आवास का आबंटन किया गया। मोर मकान मोर चिन्हारी के तहत सूर्या विहार के पीछे तथा माइल स्टोन के पास एवं मोर मकान मोर आस के तहत सूर्या विहार के पीछे खमरिया, ऐनार स्टेट, कृष्णा इंजीनियरिंग कॉलेज के पीछे खमरिया, ग्रीन वैली खमरिया, सूर्या विहार खमरिया, सूर्या विहार के पीछे खमरिया, आम्रपाली हाउसिंग बोर्ड, अविनाश मेट्रोपोलिस में आवास आवंटित किया गया है। उल्लेखनीय है कि निगम आयुक्त रोहित व्यास ने आवास आबंटन की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश अधिकारियों को दिए थे इसी तारतम्य में आवास आबंटन शीघ्रता से किया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना के नोडल अधिकारी मनोज ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि भूतल में आवास पाने के लिए दिव्यांग आवेदक एवं वरिष्ठजन को स्वयं का ही दिव्यांग प्रमाण पत्र या वरिष्ठ नागरिक होने का प्रमाण पत्र लॉटरी में शामिल होने के लिए देना होगा। उन्होंने आगे बताया कि 31 मई तक आवेदन लेने की प्रक्रिया जारी है, जिन्होंने अब तक अपने दस्तावेज की पूर्ण जानकारी नहीं दी है वह अपने दस्तावेज को पूर्ण कर ले ताकि आवास आबंटन की प्रक्रिया में शामिल हो सके। आवास आबंटन के दौरान आज प्रमुख रूप से अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी, कार्यपालन अभियंता डीके वर्मा, आवास योजना के प्रभारी विद्याधर देवांगन आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *