थाना मोहन नगर क्षेत्र में बड़े पैमाने पर चल रहे ऑन लाईन आईपीएल सट्टे को दुर्ग पुलिस ने किया ध्वस्त
दुर्ग/निशांत ताम्रकार/दुर्ग शहर में चल रहे अवैध आईपीएल सट्टा के खिलाफ मुहिम चलाने हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय अभिषेक पल्लव द्वारा प्रभावी कार्यवाही करने निर्देश प्राप्त हुए थे जिसके परिपालन में नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग बैंकर वैभव रमणलाल (भापुसे) के मार्गदर्शन में थाना मोहन नगर के उप निरीक्षक शिशुपाल चंद्रवंशी के नेतृत्व में दुर्ग सिविल टीम एवं थाना मोहन की एक संयुक्त टीम गठित कर कार्यवाही हेतु लगाया गया था।
टीम द्वारा आईपीएल सटोरियों पर सत्त निगाह रख पतासाजी की जा रही थी। विशेष सूत्र भी लगाये गये थे। दिनांक 06.05.2023 को जरिए मुखबीर सूचना मिली कि थाना मोहन नगर क्षेत्रांतर्गत उरला क्षेत्र के लोधी पारा में कुछ लोग घर पर बैठ कर आईपीएल मैच का दांव लगा रहे है। उक्त मुखबीर सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए दुर्ग सिविल टीम एवं थाना मोहन नगर के द्वारा उरला लोधी पारा जाकर उक्त मकान में घेराबंदी कर दबिश दी गई जिसमें दिल्ली केपिटल और रॉयल चैलेंजर बेंगलोर टीम के बीच चल रहे आईपीएल मैच पर दांव लगाते दो लड़के पकड़ाये, जिनके पास से 08 नग मोबाईल एवं एक सेमसंग कंपनी का टीवी भी मिला निरंतर एवं तथ्यात्मक पूछताछ में आरोपियों द्वारा ग्रैंड सेवन एवं वजीर बुक एप के माध्यम से आईपीएल मैच खिलाना स्वीकार किया जिसमें खेलने वालों से ऑन लाईन फोन पे एवं पे एटीएम के माध्यम से एडवांस में पैसा लिया जाता था और उसके बाद मैच में सट्टे का दांव लगवाया जाता था। आरोपीगणों ने पूछताछ में अपने बैंक ऑफ बड़ोदा, केनरा बैंक, एसबीआई बैंक, आईसीआईसीआई बैंक के अलग अलग चार खातो में सट्टे की रकम 364522 / रू का होना बताया। जिसे तत्काल कार्यवाही करते हुए दुर्ग पुलिस द्वारा उक्त बैंक खातों में जमा रकम को फीज कराया गया। पूछताछ में आरोपियों ने पहले क्रिकेट लाईन गुरू एप एवं ग्रैंड एक्सचेंज डॉट कॉम बुक में भी काम करना स्वीकार किया। आरोपियों से प्राप्त जानकारी के आधार पर आईडी देने वाले और मैच में दांव लगाने वालों की जानकारी प्राप्त की गई है। जिन पर भी शिकंजा कसने की तैयारी दुर्ग पुलिस के द्वारा की जा रही है। पकड़े गये आरोपियों के विरूद्ध छ0ग0 जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2023 के तहत अग्रिम कार्यवाही थाना मोहन नगर से की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में थाना मोहन नगर के उप निरीक्षक शिशुपाल चंद्रवंशी,आरक्षक ओमप्रकाश देशमुख,एवं दुर्ग सिविल टीम से जावेद खान, किशोर सोनी,कमलेश यादव, भरथरी निषाद नासीर बक्स, थॉमसन पीटर,गौर सिंह, प्रशांत पाटणकर, की उल्लेखनीय भूमिका रही ।