स्पॉट बिलिंग मीटर रीडर हड़ताल पर, भाजयुमो और आम आदमी पार्टी ने दिया समर्थन

दुर्ग/निशांत ताम्रकार/स्पॉट बिलिंग मीडर रीडर अपनी नियमितीकरण की मांग को लेकर हड़ताल पर चले गए है। प्रदेश भाजयमो के सह कोषाध्यक्ष नितेश साहू व आम आदमी पार्टी पदाधिकारियों ने शनिवार को हड़तालियों के पंडाल में पहुंचकर उनकी मांगो को जायज बताया और आंदोलन को समर्थन दिया। पार्टी के सदस्यों ने कहा की प्रदेश के लगभग 4700 मीटर रीडरो के सामने रोजी रोटी की समस्या आन खड़ी है। स्मार्ट मीटर के लगने से पहले ही इन्हें सेवा समाप्ति का पत्र थमा दिया गया है और अधिकारियों द्वारा वर्तमान में हड़ताल समाप्त कर रीडिंग कार्य को जारी रखने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। रीडिंग कर्मचारी अपनी नियमितीकरण की मांग को लेकर हड़ताल पर है। प्रदेश युवा मोर्चा के सह कोषाध्यक्ष नितेश साहू ने कहा है कि प्रदेश में बेरोजगारी बढ़ी हुई है। सरकार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के बजाए अनियमित कर्मचारियों के रोजगार में डाका डाल रही है,उन्हे बेरोजगार करने में तुली हैं। जबकि कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र में अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने का वादा किया गया था। सरकार अपने वादों से मुकर गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *