भिलाई//टाउनशिप में लग रहे कचरे के अंबार को देखते हुए अब जिला प्रशासन भी हरकत में आ गया है। कलेक्टर पुष्पेन्द्र मीणा ने निगम आयुक्त रोहित व्यास के साथ टाउनशिप का दौरा किया. जगह-जगह फैले कचरे को देख वे काफी नाराज भी हुए। अब 20 अप्रैल को बीएसपी के अधिकारियों के साथ कलेक्टर इस पूरे मामले में बात करेंगे। बता दें कि एक मार्च से बीएसपी में सफाई करने वाले ठेकेदार का टेंडर खत्म हो गया और अब तक नया टेंडर नहीं हो सका है, जिसकी वजह से टाउनशिप में सफाई व्यवस्था ठप्प पड़ी है।
बीएसपी टाउनशिप में फैले कचरे और गंदगी को लेकर आईबीसी 24 ने खबरें दिखाई थी, जिसके बाद टाउनशिप के पार्षदों ने भी बीएसपी टाउनशिप को ज्ञापन सौंपा था, वही निगम कमीश्नर रोहित व्यास अब दोबारा बीएसपी प्रबंधन पर जुर्माना लगाने के मूड में है। उन्होंने कहा कि गुरुवार को बीएसपी प्रबंधनके साथ जिला प्रशासन की बैठक रखी गई है, जिसमें टाउनशिप में सफाई व्यवस्था को लेकर चर्चा की जाएगी। अगर प्रबंधन ने जल्दी व्यवस्था नहीं सुधारी तो वे फिर जुर्माना लगाएंगे।